UP Election: स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्यों दिया योगी कैबिनेट से इस्तीफा, जानिए वजह

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. आपको उत्तर प्रदेश की राजनीति का इस बड़े फेरबदल के बारे में समझना चाहिए..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 11, 2022, 03:12 PM IST
  • योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा
  • पिछले कई दिनों से पार्टी से चल रहे थे नाराज
UP Election: स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्यों दिया योगी कैबिनेट से इस्तीफा, जानिए वजह

नई दिल्ली: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दिया और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है. स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश सरकार में श्रममंत्री थे.

बीएसपी छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल

स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी की सोलहवीं विधानसभा सभा में विधायक रहे हैं. 2012 में पडरौना विधान सभा से चुनाव जीता था. पिछले कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. आपको बता दें, वो बीएसपी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया और लिखा कि 'सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!  सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा'

क्या था विवाद यहां समझिए

अब सवाल ये है कि आखिर स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार का दामन छोड़ अखिलेश यादव की साइकिल पर क्यों सवार हुए. इसे समझने के लिए उनके परिवार के सियासी ग्राफ को समझना जरूरी है.

संघमित्रा मौर्या बदायूं उत्तर प्रदेश से लोकसभा सांसद हैं. आपको बता दें, संघमित्रा स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बेटे के लिए विधानसभा का टिकट मांग रहे थे, जिसको बीजेपी ने सिरे से खारिज कर दिया था.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी खुद की टिकट भी कन्फर्म नहीं थी, क्योंकि काफी समय पहले ही बीजेपी ने साफ कर दिया था कि या तो आपको बेटी इस्तीफा दे दें और आप कंटिन्यू कर लें. ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य के पास इस्तीफा के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा था.

बीजेपी ने किया पलटवार

वहीं भाजपा नेता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने ट्वीट कर स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला किया है. उन्होंने लिखा है कि 'केशव प्रसाद मौर्य = सूर्य, स्वामी प्रसाद मौर्य = अंधकार' स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ विधायक रोशन लाल वर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर यूपी की सियासत में उबाल ला दिया. उन्होंने सीधे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके ठीक बाद समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट किया. जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर थी और ये लिखा कि स्वामी प्रसाद यादव का समाजवादी पार्टी में स्वागत है. जिसके बाद ये साफ हो गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में जा चुके हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ 4 और विधायक भी बीजेपी छोड़ सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी समेत 4 विधायक भी छोड़ बीजेपी सकते हैं. चंदौली से विधायक सारदा प्रसाद भी बीजेपी छोड़ सकते हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़