सीट बंटवारे में देरी को लेकर कांग्रेस से नाखुश TMC! असम में राहुल की बैठक में नहीं हुई शामिल

एक समचार एजेंसी की रिपोर्ट में टीएमसी के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस जिस तरह से काम कर रही है, उससे पार्टी नेतृत्व खुश नहीं है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 21, 2024, 10:15 PM IST
  • असम की बैठक में नहीं हुई शामिल.
  • सीट शेयरिंग में देरी से है नाखुश!
सीट बंटवारे में देरी को लेकर कांग्रेस से नाखुश TMC! असम में राहुल की बैठक में नहीं हुई शामिल

गुवाहाटी. विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट बंटवारे में देरी को लेकर कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस नाखुश है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से अलग रविवार को असम के गोहपुर में विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की. इसमें तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं हुई. पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के बार बार कहने पर भी कांग्रेस सीट बंटवारे की बातचीत में देरी कर रही है.

क्या बोले टीएमसी नेता
रिपोर्ट में टीएमसी के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस जिस तरह से काम कर रही है, उससे पार्टी नेतृत्व खुश नहीं है. एक पार्टी नेता के मुताबिक-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल सितंबर में विपक्षी नेताओं से सितंबर के अंत या अक्टूबर के मध्य तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने का आग्रह किया था.

नेता ने कहा- सीएम ममता ने कहा था कि बीजेपी  के खिलाफ लड़ाई में जमीनी स्तर पर तैयारी के लिए सभी को पर्याप्त समय चाहिए. लेकिन कांग्रेस ने उस पर ध्यान नहीं दिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आखिरकार कांग्रेस से 31 दिसंबर तक सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करने को कहा था, लेकिन वो भी नहीं हुआ. असम तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने समाचार एजेंसी से कहा-हमने राहुल गांधी के साथ बैठक में भाग नहीं लिया क्योंकि कांग्रेस जिस तरह से गठबंधन को संभाल रही है उससे हम बहुत नाखुश हैं.

असम में कुल 14 लोकसभा सीटें
उन्होंने कहा कि वे इंडिया ब्लॉक के साथ हैं और पार्टी नेतृत्व सीट बंटवारे की बातचीत को अंतिम रूप देने के लिए आखिरी क्षण तक इंतजार करेगा. बता दें कि टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गुट के सहयोगियों के बीच कुछ महीने पहले तनाव बढ़ना शुरू हो गया था. असम में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ी, लेकिन इस बार बड़ा गठबंधन बनने से सहयोगी दल सीटों की मांग करने लगे हैं.

ये भी पढ़ेंः इस कांग्रेस शासित राज्य में 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान, राम मंदिर में दीए जलाएंगे मुख्यमंत्री

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़