UP Election 2022: यूपी में एक और मंत्री का इस्तीफा, जानिए धर्म सिंह सैनी ने क्यों छोड़ी बीजेपी

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान के बाद पद छोड़ने वाले वह तीसरे मंत्री हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 13, 2022, 04:14 PM IST
  • सैनी ने सुरक्षा और आवास किया वापस
  • इस्तीफे के बाद अखिलेश से मिले सैनी
UP Election 2022: यूपी में एक और मंत्री का इस्तीफा, जानिए धर्म सिंह सैनी ने क्यों छोड़ी बीजेपी

लखनऊः UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान के बाद पद छोड़ने वाले वह तीसरे मंत्री हैं.

सैनी ने सुरक्षा और आवास किया वापस
नकुड़ विधानसभा सीट से 2017 का विधानसभा जीतने वाले धर्म सिंह सैनी ने राज्य सरकार की तरफ से उन्हें आवंटित सुरक्षा कवर और आवास वापस कर दिया है. धर्म सिंह सैनी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन थे.

इस्तीफे के बाद अखिलेश यादव से मिले सैनी
राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेजने के बाद वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने गए. दिलचस्प बात यह है कि सैनी ने अपने त्याग पत्र में वही आरोप लगाया जो अन्य विधायकों ने योगी सरकार पर लगाया था. 

उन्होंने कहा कि वह दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार युवाओं और छोटे व्यापारियों के प्रति घोर उपेक्षा के कारण इस्तीफा दे रहे हैं.

स्वामी के बाद लगी इस्तीफों की झड़ी
भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई में पिछले कुछ दिनों में कई बार दलबदल हुआ है, जिसकी शुरुआत कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से हुई है. उस समय मौर्य ने कहा था कि कई और विधायक भी इसका अनुसरण करेंगे.

बाला प्रसाद अवस्थी भी बीजेपी छोड़ सपा में गए
ओबीसी वर्ग के विधायकों के भाजपा छोड़ने के बाद अब ब्राह्मण विधायक बाला प्रसाद अवस्थी भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. अवस्थी लखीमपुर खीरी से चार बार के विधायक हैं और तराई क्षेत्र में एक जाना माना ब्राह्मण चेहरा हैं. उन्होंने गुरुवार दोपहर अखिलेश यादव से भी मुलाकात की.

इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान (दोनों मंत्री) रोशन लाल वर्मा, बृजेंद्र प्रजापति, भगवती शरण सागर, विनय शाक्य और अवतार सिंह भड़ाना पिछले दो दिनों में पार्टी छोड़ चुके हैं. फिरोजाबाद से मुकेश वर्मा ने गुरुवार को अपना इस्तीफा भेज दिया.

यह भी पढ़िएः Punjab Election: पंजाब में अपने 'छोटे भाई' को सीएम का चेहरा बनाना चाहते हैं केजरीवाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़