चोटिल ममता बनर्जी ने अस्पताल से जारी किया वीडियो, कार्यकर्ताओं से की शांति बनाए रखने की अपील

चोटिल होने के बाद इलाज करा रही ममता बनर्जी ने वीडियो जारी करके कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 11, 2021, 06:59 PM IST
  • ममता बनर्जी ने अस्पताल से कार्यकर्ताओं के लिए वीडियो जारी किया है.
    उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है.
चोटिल ममता बनर्जी ने अस्पताल से जारी किया वीडियो, कार्यकर्ताओं से की शांति बनाए रखने की अपील

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम से पर्चा दाखिल करने के बाद शाम को चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हो गईं थीं. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए कोलकाता लाया गया. लेकिन चोटिल होने के बाद ममता बनर्जी ने इस घटना को भाजपा की साजिश बताकर सनसनी फैला दी. 

ममता ने कहा मुझपर हुआ हमला
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि उन्हें चार पांच लोगों ने धक्का दिया और उनके पैर पर जानबूझ कर पैर रख दिया. इसकी वजह से उनका पैर सूज गया है और बहुत दर्द हो रहा है. इसके बाद उन्हें कोलकाता लाया गया. इसके साथ ही सियासत भी तेज हो गई. सभी दलों के बीच आरोपप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. चश्मदीदों के बयान सामने के बाद मामला और भी गंभीर हो गया. टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे राज्य में प्रदर्शन करने लगे. 

कार्यकर्ताओं से की शांति बनाए रखने की अपील
ऐसे में ममता बनर्जी ने अपने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा है कि वीडियो में सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि उनके सिर और पैर में बहुत दर्द है. वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, 'मैं मेरे भाइयों-बहनों से शांत रहने की अपील करती हूं. ये सही है कि कल मुझे चोट लगी थी. मेरे पैरों, हाथ, टखनों में चोट आई है और लिगामेंट्स डैमेज हुए हैं.

कल मैं अपनी गाड़ी के बोनट पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रही थी. तभी मुझे पीछे से धक्का लगा था  इससे मैं गिर पड़ी थी और जिससे चोटें आई हैं. इस घटना के बाद मेरे सिर और सीने में दर्द भी है.' ममता बनर्जी का एसएसएमवाई अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके शरीर में सोडियम की कमी है. उनके बांए पैर ही हड्डी में चोट लगी है और वो अभी भी अस्पताल में ही हैं. उन्होंने अपने संदेश में ये भी कहा है कि वो व्हीलचेयर पर रहने के बावजूद चुनाव प्रचार करेंगी. 
 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़