नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतिम चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. 1 जून को वोटिंग होनी है. इसी बीच राजनीतिक विश्लेषक और स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने चुनाव नतीजों को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है.
'असली शिवसेना-NCP कौन?'
योगेंद्र यादव ने कहा है कि NDA को महाराष्ट्र में करीब 20 लोकसभा सीटों का नुकसान होगा. ये चुनाव इस पर था कि महाराष्ट्र में असली शिवसेना और असली NCP कौनसी है. मुंबई में आकर फैसला हो गया कि असली शिवसेना कौन है. असली शिवसेना में भी शरद पवार का हाथ भारी है.
'BJP को 5 सीटों का नुकसान होगा'
योगेंद्र यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में NDA को महाराष्ट्र में 42 सीटें मिली थीं. लेकिन मेरा अनुमान कहता है कि इस बार 22 से ज्यादा सीटें नहीं मिलने वाली. भाजपा को 5 सीट और NDA गठबंधन को 15 सीटों का नुकसान होता हुआ दिख रहा है. मेरी समझ कहती है कि चुनाव के बाद CM एकनाथ शिंदे और डिप्टी CM अजित पवार की हाल खराब हो जाएगी. इन्हें आप ढूंढते-फिरेंगे कि ये कहां है.
यादव- भाजपा अपने दम पर बहुमत नहीं ला पाएगी
बता दें कि योगेंद्र यादव ने ये भी दावा किया है कि भाजपा इस बार अपने दम पर बहुमत नहीं ला पाएगी. यादव के मुताबिक, भाजपा 240 से 260 सीटों पर सिमट जाएगी.
शशि थरूर ने ट्वीट किया
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को योगेंद्र यादव की इस भविष्यवाणी पर ट्वीट कर खुशी का इजहार किया. थरूर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'मुझे इसकी खुशी है कि योगेंद्र यादव ने अपने पहले के अनुमान में संशोधन किया. वे कह रहे हैं कि भाजपा को 272 से कम सीटें मिलेंगी. भाजपा 250 सीटों से भी नीचे जा सकती है. यदि अंडरकरंट मजबूत रहा तो ये 230 तक भी गिर सकता है.'
Fascinating: @_YogendraYadav has revised his earlier estimates and now says that the BJP will definitely fall short of 272. He tells Karan Thapar that the BJP could go down to 250, but if the undercurrent is strong it could even fall further to 230. Mr. Yadav says he expects the…
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 30, 2024
ये भी पढ़ें- 75 दिन, 80 इंटरव्यूज, 206 रैलियां... ये PM मोदी का रिपोर्ट कार्ड, जानें राहुल कितने पीछे?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.