नई दिल्ली: Laal Singh Chaddha BO Collection: 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) मजह एक फिल्म नहीं, आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट था. उन्होंने इस फिल्म के जरिए चार साल बार बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. वह इसी मूवी को लेकर पिछले लंबे वक्त से चर्चा में बने हुए हैं. आखिरकार 'लाल सिंह चड्ढा' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को जहां रिलीज से पहले ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं रिलीज होने के बाद भी यह फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है.
सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है 'लाल सिंह चड्ढा'
फिल्म के ऊपर भारतीय सेना के अपमान और धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं. ऐसे में भारत में फिल्म के कलेक्शन में भी असर साफ-साफ देखने को मिल रहा है. 'लाल सिंह चड्ढा' बेशक भारत में फ्लॉप हो गई है, लेकिन फिल्म का डंका विदेशों में खूब बज रहा है.
फिल्म विदेशों में जबरदस्त कारोबार कर रही है
जहां एक और देश में आमिर खान की फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है, वहीं विदेशों के बॉक्स ऑफिस में 'लाल सिंह चड्ढा' कमाई के मामले में सफल हो गई है.
Boxoffice can be sooo damn unpredictable... The holiday releases - #LaalSinghChaddha and #RakshaBandhan - couldn't topple the *opening day* record held by #BhoolBhulaiyaa2 [₹ 14.11 cr], which was released on a *non-holiday*... Here's ANOTHER SHOCKER... pic.twitter.com/QJ0hY8PTJO
taran adarsh (@taran_adarsh) August 15, 2022
'लाल सिंह चड्ढा' बाहरी देशों में सभी जगह बेहतर प्रदर्शन कर रही है और इस लिस्ट में सबसे ऊपर अमेरिका का नाम है. अमेरिका में 'लाल सिंह चड्ढा' को काफी पंसद किया जा रहा है. अमेरिका में फिल्म ने अबतक 6.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म ने भारत में कमाए इतने करोड़ रुपये
वहीं दूसरी ओर कनाडा में आमिर की फिल्म ने 4.28 और ऑस्ट्रेलिया में 3.03 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. इसके साथ ही 'लाल सिंह चड्ढा' यूके और न्यूजीलैंड में भी अभी तक 2.9 करोड़ रुपये और 51.41 लाख रुपये का कारोबार कर चुकी है.
#LaalSinghChaddha makes no breakthrough on Day 4 [Sun] either... Day-wise trending remains lacklustre... Hasn't benefitted despite the holidays... Thu 11.70 cr, Fri 7.26 cr, Sat 9 cr, Sun 10 cr. Total: ₹ 37.96 cr. #India biz. pic.twitter.com/c0m1pkwFel
taran adarsh (@taran_adarsh) August 15, 2022
भारत में फिल्म की कमाई की बात करें तो 'लाल सिंह चड्ढा' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 10 करोड़ रुपये कमाए हैं.
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये सितारे
इसी के साथ फिल्म भारत में अब तक 37.96 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. पहले तीन दिनों में फिल्म ने उम्मीद से काफी कमाई की, लेकिन तीसरे दिन कमाई के मामले में फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है. बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह और मानव विज को भी अहम किरदारों में देखा गया.