नई दिल्ली: Kissa-E-Abhishek Bachchan: हर बच्चे का अपने पिता से खास बॉन्ड होता है. ऐसा ही खूबसूरत रिश्ता अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ शेयर करते हैं. एक एक्टर होने के नाते कभी कभी दोनों को ऐसे कई सीन करने पड़ जाते हैं, जिनकी रियल लाइफ में कल्पना करना भी मुश्किल होता है. कुछ ऐसा ही हुआ था करण जौहर की फिल्म ‘कभी अलविदा न कहना’ के सेट पर, जब अभिषेक ने अमिताभ का डेथ सीन किया. एक्टर की हालत खराब हो गई थी.
अभिषेक ने शेयर किया था किस्सा
फिल्म में सीन था कि अभिषेक बच्चन का किरदार रानी मुखर्जी को अमिताभ बच्चन के किरदार की मौत के बारे में जानकारी देता है. यह सीन काफी इमोशनल होता है. लेकिन इस सीन के शूट होने के बाद अभिषेक बच्चन खूब रोए थे? अभिषेक ने एक इंटरव्यू में किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि वे इस सीन की शूटिंग के बाद अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाए थे.
फूट-फूटकर रोए अभिषेक बच्चन
अभिषेक ने साल 2014 में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘करण जौहर ने आकर मुझसे सीन बताया. करण बेहद खराब एक्टर हैं. इसके बावजूद करण मुझे समझाने में कामयाब रहते हैं कि वे एक्टर से क्या उम्मीद कर रहे हैं. मुझे याद है कि वह मेरे पास आए और बोले, ‘एबी यह सीन मत करो. सिर्फ सीधा-सीधा कह देना. मैं बतौर एक्टर सोच चीजों को कैरी कर रहा थआ कि मुझे कहना है कि वे मर गए हैं. जब मैंने देखा, तो वो मेरे पापा की फोटो थी. इसका मुझ पर काफी गहरा असर पड़ा.’
नहीं रोक पाए अपने आंसू
अभिषेक बोले, ‘मैंने एक पल देखा और सोचा और कहा कि यह मेरे सच में पिताजी हैं. मैं ऐसा कैसे कह सकता हूं कि वह मर गए हैं. वे होटल में मेरा वेट कर रहे हैं. मेरे डायलॉग कहते ही कि करण बोले- कट, शॉट मिल गया. मैं फिर उठा और किनारे पर गया और जोर-जोर से रोया. करण मेरे पास आए. उन्होंने मुझे गले लगाया और वह भी रोने लगे. फिर रानी आईं और उन्हें नहीं पता था कि हम क्यों रो रहे थे, लेकिन वे भी रोने लगीं.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप