नई दिल्ली:Sara Ali Khan Birthday: सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह को बहुत मानती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी मां से जुड़े एक किस्से को शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनके वजन को देखकर मां मजाक बनाया था. सारा ने बताया कि उनकी वेट लॉस जर्नी काफी मुश्किल रही है. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज वह फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं.
96 किलो की थी सारा
सारा अली खान अपने ज्यादा वेट की वजह से काफी सुर्खियों में रही हैं. कभी सारा 96 किलो की हुआ करती थीं, अपने वजन के कारण वह चाहकर भी एक्ट्रेस बनने के बारे में सोच नहीं पा रही थीं. स्कूल-कॉलेज हर जगह लोग उन्हें उनके मोटापे की वजह से काफी बुली करते थे. लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने वो कर दिखाया, जिसके बारे में लोग सोचकर ही घबरा जाते हैं.आज वह फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं.
मां ने उड़ाया मजाक
सारा अली खान ने कुछ समय पहले ही एक किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया कि उनको 'आईना' दिखाने के लिए उनकी मां, भाई इब्राहिम और उनके स्कूल के दोस्त काफी हैं. सारा ने बताया था कि- 'मैं पिछले साल वेकेशन पर यूरोप गई थी. वहां मैंने थोड़ा वजन पुट ऑन कर लिया था. जब मैं लौटी तो मां कहती है- तुम क्या कर रही हो? क्या हो रहा है? लोग तुम्हारे बारे में अच्छी बातें लिखते हैं. उन्होंने मेरे गाने को कोट करते हुए कहा कि- 'तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा, लेकिन आप तो खुद आसमान की तरह लग रही हैं. चांद कहां है?'
सादगी से जीतती हैं दिल
सारा अली खान अपने सिंपल अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. रॉयल फैमली से होने के बावजूद उनमें कोई अकड़ या बेड हैबिट नहीं हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वह खुद को जमीन से जोड़े रखने में ही यकीन करती है. उन्होंने मां अमृता सिंह को अपनी लाइफ का 'सबसे जरूरी फैक्टर' बताया.
केदारनाथ से किया डेब्यू
सारा अली खान ने करियर की शुरुआत केदारनाथ फिल्म से की थी, जो कि 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म ‘केदारनाथ’ में सारा के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी नजर आई थी. इसके बाद सारा ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिम्बा’ की और वे बेहतरीन फिल्मों में दिख चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- LOC: Kargil से लेकर Uri The Surgical Strike तक, देशभक्ति से लबरेज नए दौर की कुछ शानदार फिल्में
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप