शिल्पा शेट्टी की बढ़ी मुश्किलें, मां और बेटी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) फिल्मों के अलावा आयोसिस वेलनेस सेंटर नाम से एक फिटनेस चेन चलाती हैं. इस कंपनी की4 चेयरमैन शिल्पा है तो डायरेक्टर उनकी मां सुनंदा शेट्टी (sunanda shetty) हैं. उनकी कंपनी पर करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 9, 2021, 10:46 AM IST
  • शिल्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
  • जल्द की जाएगी मां और बेटी से पूछताछ
शिल्पा शेट्टी की बढ़ी मुश्किलें, मां और बेटी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का जैसे बुरा वक्त पीछा ही नहीं छोड़ रहा.19 जुलाई को उनके पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया. राज कुंद्रा पर पॉर्नोग्राफी का मामला दर्ज किया गया है. इस केस में अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.

वहीं शिल्पा शेट्टी का नाम भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट व सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को देखते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट लिखकर लोगों से अपने परिवार के लिए प्राइवेसी की मांग की थी. इधर मुसीबत कम नहीं हो रही वहीं दूसरा मामला सामने आ गया.

ये भी पढ़ें-Bigg Boss OTT के घर से नॉमिनेट होने वाली पहली सदस्य बनीं ये एक्ट्रेस.

शिल्पा फिल्मों के अलावा आयोसिस वेलनेस सेंटर नाम से एक फिटनेस चेन चलाती हैं. इस कंपनी की4 चेयरमैन शिल्पा है तो डायरेक्टर उनकी मां सुनंदा शेट्टी (sunanda shetty) हैं. उनकी कंपनी पर करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस जिनके लिए फैंस ने बनाया मंदिर.

दरअसल उनकी वेलनेस सेंटर को खोलने के नाम पर ठगी का आरोप दर्ज करते हुए लखनऊ पुलिस ने शिल्पा और उनकी मां के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. अब इस मामले में शिल्पा शेट्टी और उनकी मां से पूछताछ के लिए हजरतगंज पुलिस और विभूतिखंड पुलिस ने नोटिस भेजा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़