नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं. बीता एक सप्ताह उनके लिए ऐसा रहा जैसे कोई बड़ा तूफान उनकी जिंदगी से होकर गुजरा है. दरअसल, अभिनेता ने 8 सितंबर को अपनी मां को खो दिया. अक्षय को जैसे ही इस बात की खबर लगी कि उनकी मां की तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वह तुरंत लंदन में अपना सारा काम छोड़ भारत लौट आए थे.
परिवार के साथ एयरपोर्ट पर दिखे अक्षय
मां के निधन के बाद अब अक्षय ने खुद को संभालने लगे हैं. ऐसे में वह शायद अब काम पर भी लौटने के लिए तैयार है. दरअसल, हाल ही में सुपरस्टार को एयरपोर्ट पर देखा गया.
यहां उनके साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और दोनों बच्चे आरव और नितारा भी मौजूद थे. हालांकि, बता दें कि फिलहाल अक्षय या उनके परिवार की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि वह लंदन के लिए रवाना हो रहे हैं.
अक्षय के चेहरे पर दिखी उदासी
अक्षय ने एयरपोर्ट पर रुककर पैपराजी को कुछ पोज भी दिए. यहां एक्टर के चेहरे पर मां को खोने का गम साफतौर पर नजर आ रहा था. दूसरी ओर ट्विंकल बच्चों को लेकर सीधे अंदर की ओर चली गईं.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अक्षय
अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में कतार में हैं. पिछले काफी समय से वह अपनी अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज के इंतजार में हैं. इसके अलावा उन्हें 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'अतरंगी रे', 'राम सेतू' और 'रक्षा बंधन' को लेकर भी काफी चर्चा में बने हुए हैं.