Cold wave in Delhi: राजधानी में गिरेगा पारा, उत्तर-पश्चिम भारत में आज से पड़ेगा घना कोहरा, IMD का इन इलाकों में अलर्ट जारी

Fog Condition in India: दिल्ली में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ ही IMD ने उत्तर-पश्चिम भारत में शीत लहर की चेतावनी दी है. घने कोहरे के कारण दृश्यता में कमी आने की आशंका है, जिससे यात्रा प्रभावित हो सकती है. शहर में खराब मौसम की स्थिति के कारण बेघर लोग अस्थायी आश्रयों में शरण ले रहे हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 30, 2024, 05:19 PM IST
  • पंजाब और हरियाणा में घने से बहुत घने कोहरे की भविष्यवाणी
  • 2 जनवरी तक असम, मेघालय जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी चेतावनी जारी
Cold wave in Delhi: राजधानी में गिरेगा पारा, उत्तर-पश्चिम भारत में आज से पड़ेगा घना कोहरा, IMD का इन इलाकों में अलर्ट जारी

Weather Update India: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने का अनुमान लगाया है.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में, IMD ने कहा, '31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में और 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राजस्थान में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. 29 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में और 30 दिसंबर को पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ में भी सर्द दिन की स्थिति रहने का अनुमान है.'

घने कोहरे की चेतावनी
IMD ने अगले दो दिनों तक पंजाब और हरियाणा में घने से बहुत घने कोहरे की भी भविष्यवाणी की है, जिससे दृश्यता प्रभावित होने की संभावना है और यात्रा में व्यवधान हो सकता है.

विभिन्न क्षेत्रों में देर रात और सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 29 से 30 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और राजस्थान में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा रहेगा, जबकि उत्तर प्रदेश में 29 और 30 दिसंबर को ऐसी ही स्थिति रहेगी. इसके अलावा, 30 और 31 दिसंबर को राजस्थान और 2 जनवरी तक असम, मेघालय जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि कई क्षेत्रों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है. डॉ. कुमार ने कहा, 'आज से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी. हमें उम्मीद है कि उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.'

हालांकि इस समय तापमान सामान्य से अधिक रहा है, लेकिन आईएमडी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह सामान्य स्तर पर लौट आएगा.

बताया गया, 'ठंड की उम्मीद है, खासकर हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा क्षेत्र में.' हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस समय दिल्ली में 'शीत लहर' की उम्मीद नहीं है.

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम की स्थिति बनी हुई है, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट जारी रहने के कारण कई बेघर लोग सरकार द्वारा बनाए गए रैन बसेरों में रातें बिता रहे हैं. IMD के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे की एक पतली परत छाई रही. दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) ने बेघर लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए 235 पगोडा टेंट स्थापित किए हैं.

ये भी पढ़ें- iPhone Discount: 16 Pro पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, खरीदने के लिए चले ये चाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़