अक्षय कुमार बने कोरोना अभियान का हिस्सा, 5 टिप्स के साथ शेयर किया वीडियो

कोरोना काल में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार लगातार अलग-अलग तरह से लोगों की सहायता कर रहे हैं. इस बार वह कोरोना को हराना है अभियान के साथ जुड़कर जागरूकता फैला रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 5, 2021, 05:47 PM IST
  • अक्षय कुमार लगातार कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे हैं
  • अब अक्षय कोरोना को हराना है अभियान का हिस्सा बन गए हैं
अक्षय कुमार बने कोरोना अभियान का हिस्सा, 5 टिप्स के साथ शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली: कोरोना के इस मुश्किल वक्त में लगभग सभी फिल्मी हस्तियों ने आगे आकर जरूरमंद लोगों की मदद की है. वहीं, इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी इस महामारी के दौरान काफी मदद की है, साथ ही उन्होंने लोगों के बीच जागरुकता भी बढ़ाई है.

जागरूकता अभियान का हिस्सा बने सितारे

अब अक्षय विभिन्न क्षेत्रों के फिल्मी सितारों के साथ मिलकर कोविड के उचित व्यवहार, टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक सामाजिक अभियान का हिस्सा बन रहे हैं, इस कैंपेन का नाम है 'कोरोना को हराना है'. तेलुगु आइकॉन चिरंजीवी, तमिल स्टार आर्य और कन्नड़ स्टार पुनीत राजकुमार भी अभियान का हिस्सा हैं.

अक्षय ने शेयर किया वीडियो

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अब अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह बता रहे हैं कि अगर परिवार में कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव है तो आपको कैसा बर्ताव  रखना है. इस वीडियो में उनके साथ 2 बच्चे भी दिख रहे हैं, जो 5 टिप्स बता रहे हैं.

बदलाव महसूस होने लगा है

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा यह अभियान पंजाबी, मराठी और हिंदी भाषाओं में शुरू किया जाएगा. फिक्की मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कमेटी के अध्यक्ष संजय गुप्ता का कहना है, "हमारे स्वास्थ्य कर्मियों और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रयासों के लिए धन्यवाद, हम एक ऐसे बिंदु पर हैं जहां यह महसूस होने लगा है कि यह बदल रहा है. लेकिन हमें बने रहना चाहिए."

वायरस के प्रसार से बचने के लिए सतर्क रहें

उन्होंने आगे कहा, "खुद को, अपने परिवार और अपने समुदायों को वायरस के निरंतर प्रसार से बचाने के लिए सतर्क रहें. यह टीकाकरण को बढ़ाने और एक प्रभावी निवारक कार्यक्रम को लागू करने का समय है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हम भविष्य के लिए तैयार हैं और वायरस के प्रभाव को जीवन और आजीविका पर कम कर सकें."

गुप्ता ने आगे कहा, "यह हम पर निर्भर करता है कि हम सभी भारतीयों को प्रभावी संचार रणनीति के माध्यम से विशिष्ट शिक्षा की जानकारी दें और सभी को कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने में सक्षम बनाएं."

ये भी पढ़ें- यामी गौतम ने दिखाई मेहंदी सेरेमनी की फोटोज, बेहद खूबसूरत दिख रही हैं एक्ट्रेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़