नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार रविवार सुबह बद्रीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे. अक्षय कुमार हैलीपेड से बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की. बदरीनाथ से पहले एक्टर केदारनाथ की दर्शन पर गए थे. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की फोटो और वीडियो वायरल हो रही है.
प्रसाद में मिला तुलसी की माला
बद्रीनाथ मंदिर परिसर में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फिल्म अभिनेता का हैलीपेड पर स्वागत किया. उन्होंने मंदिर में भगवान बदरीविशाल का प्रसाद और तुलसी की माला अक्षय कुमार को भेंट की. मंदिर के बाहर अक्षय कुमार के फैंस उनसे मिले थे. इस दौरान एक्टर ने ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी.
केदारनाथ की कर चुके यात्रा
अक्षय कुमार बद्रीनाथ से पहले केदारनाथ धामा दर्शन करने पहुंचे थे. एक्टर की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. कड़ी सुरक्षा के बीच अक्षय कुमार ने भगवान भोले नाथ के दर्शक किए. मंदिर के बाहर अक्षय के फैंस ने उनका अभिवादन भी किया था.
वर्कफ्रंट
काम के मोर्चे पर, मराठी फिल्म 'ओएमजी 2' और 'बीएमसीएम' में शिवाजी की भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार की 2023 में 6 फिल्में रिलीज होंगी. पिछले काफी समय से अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिख पा रही है.
इनपुट-आईएएनएस
इसे भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: मां की बेइज्जती का बदला लेगी अनुपमा, अनुज को सुनाएगी फैसला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.