शशि कपूर के नाम से ही चिढ़ जाती थीं उनकी मां, जानिए क्या है ये किस्सा

दिवंगत अभिनेता शशि कपूर का आज जन्मदिन हैं. दुनियाभर में शशि के नाम से मशहूर अभिनेता का एक दिलचस्प किस्सा उनके नाम से भी जुड़ा है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 18, 2021, 01:35 PM IST
  • शशि कपूर ने दुनियाभर के लोगों को प्रभावित किया है
  • आज भी वह अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा है
शशि कपूर के नाम से ही चिढ़ जाती थीं उनकी मां, जानिए क्या है ये किस्सा

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता शशि कपूर (Shashi Kapoor) आज बेशक हमारे बीच न हो, लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे. शशि कपूर का जन्म आज ही के दिन, यानी 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था. फिल्मी परिवार से होने की वजह से उनका रुझान भी अभिनय की ओर रहा. शशि कपूर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी का जौहर कई शानदार फिल्मों में दिखाया है, जिसके लिए वह कई बार सम्मानित भी हुए. शशि कपूर के नाम के चर्चे सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हुए.

शशि कपूर का असली नाम था बलबीर राज

शशि कपूर का जो नाम आज भी पूरी दुनिया में छाया हुआ है वह दरअसल उनका असली नाम ही नहीं है. शशि कपूर का असली नाम बलबीर राज था.

हालांकि, उनकी मां रामसरनी कपूर को उनका यह नाम बिल्कुल पसंद नहीं था, बल्कि वह इस नाम से बेहद चिढ़ती थीं. वह हमेशा अपने लाडले को शशि कहकर ही बुलाती थीं.

इसलिए रखा गया था बलबीर राज नाम

कहा जाता है कि यह नाम उनके परिवार की परंपरा को देखते हुए रखा गया था, जिसमें नाम के साथ 'राज' लगाना था. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि यह नाम पंडित द्वारा की गई पूजा के समय निकाला गया था और परिवार ने यही नाम रख दिया. उनकी मां ने जब उन्हें शशि पुकारना शुरू किया तो सभी उन्हें इस नाम से बुलाने लगे.

पिता से भी जुड़ा है मजेदार किस्सा

शशि कपूर ने एक बार बताया था कि वह पढ़ाई में बिल्कुल अच्छे नहीं थे. जब वह मैट्रिक में फेल हुए तो पिता पृथ्वीराज कपूर से उन्हें बहुत डांट पड़ी थी.

पिता ने उन्हें दोबारा परीक्षा में बैठने के लिए कहा तो इस शशि मे शशि कपूर ने जवाब दिया कि वह कैंटीन में बैठकर उनका पैसा नहीं बर्बाद करना चाहते. शशि कपूर की इसी बात ने उनके पिता को बहुत प्रभावित किया था.

ये भी पढ़ें- सेट पर हुए एक हादसे ने श्वेता बच्चन नंदा को हमेशा के लिए कर दिया एक्टिंग से दूर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़