फैंस ने की जाह्नवी कपूर की आलिया भट्ट से तुलना, अभिनेत्री ने दिया ऐसा जवाब

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने शानदार अभिनय के लिए दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब तारीफें बटोर रही हैं. अब फैंस ने उनकी परफॉर्मेंस देखते हुए उनकी तुलना आलिया भट्ट से करनी शुरू कर दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 17, 2021, 03:28 PM IST
  • जाह्नवी कपूर इन दिनों 'रूही' के लिए सराहना बटोर रही हैं
  • अब जाह्नवी को भविष्य की आलिया भट्ट कहा जाना लगा है
फैंस ने की जाह्नवी कपूर की आलिया भट्ट से तुलना, अभिनेत्री ने दिया ऐसा जवाब

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (janhvi Kapoor) देखते ही देखते दर्शकों की पहली पसंद बनती जा रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'रूही' (Roohi) सिनेमाघरों में रिलीज की गई हैं, जिसे दर्शकों के बीच काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी हासिल हो रही है. ऐसे में फैंस जाह्नवी की तारीफ करते नहीं दिख रहे हैं. इस फिल्म में उन्होंने दो अलग-अलग तरह की लड़कियों का किरदार निभाया है.

परफॉर्मेंस के कारण आलिया से हुई तुलना

जाह्नवी की परफॉर्मेंस को देखते हुए फैंस ने उनकी तुलना आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से करनी शुरू कर दी है.

दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि आलिया किसी भी तरह की भूमिका में आसानी से खुद को ढाल लेती हैं. अब हाल ही में एक फैन ने जाह्नवी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह आने वालीं वक्त की आलिया भट्ट हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- अब 'गदर' के सीक्वल में दिख सकता है सनी देओल का फिल्मी बेटा, आ गया इतना बदलाव

जाह्नवी की मिली ऊंचाईयां

फैंस का कहना है कि 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' (Gunjan Saxena: The Karlig Girl) ने जाह्नवी को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचाया है. भविष्य में वह दूसरी आलिया भट्ट बनकर उभर सकती हैं. अब एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी को जब इस बारे में पता चला तो यह सुनकर बेहद खुश हो गईं.

खुशी से झूम उठीं जाह्नवी

इस प्रशंसा पर जाह्नवी ने कहा, "आपके मुंह में घी, शक्कर, लड्डू, बिरयानी या जो कुछ भी आपको चाहिए." अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें आलिया भट्ट बेहद पसंद हैं.

वैसे, जाह्नवी अपने कई इंटरव्यूज में आलिया के लिए खुलकर तारीफ कर चुकी है.

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं जाह्नवी

जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह 'गुड लक जेरी' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. इसके अलावा जल्द ही उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ 'दोस्ताना 2' में भी नजर आने वाली हैं. इसके बाद वह करण जौहर के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- सलमान खान इस शर्त पर राखी सावंत की मदद के लिए आए थे आगे!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़