ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं अमन संधू, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

टीवी एक्ट्रेस अमन संधू एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, अमन ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं. उन्होंने शनिवार को गोरेगांव पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज करावया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 11, 2022, 08:50 PM IST
  • WhatsApp लिंक पर क्लिक और 2.5 लाख गायब
  • एक्ट्रेस अमन संधू हुईं ऑनलाइन ठगी का शिकार
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं अमन संधू, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस अमन संधू बेशक पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लाइमलाइट से दूर अमन अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त चल रही हैं. हालांकि अब एक बार फिर से एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, अमन ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं. उन्होंने शनिवार को गोरेगांव पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज करावया है. 

मुश्किलों में फंसी अमन संधू

अमन संधू को फाइनेंसियल फ्रॉड में फंसाया गया है. दरअसल, अमन को व्हाट्सएप पर एक लिंक आया था और जैसे ही उन्होंने व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक किया उनके साथ फ्रॉड हो गया. उनके साथ 2.24 लाख रुपये की ठगी की गई है. अमन संधू को 5 जुलाई को अपनी मां के लिए डॉक्टर की अपॉइंटमेंट बुक करनी थी. तभी उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया तो उन्होंने तुरंत क्लिक कर दिया. 

जानिए क्या है पूरा मामला

अमन को लगा कि ये लिंक अपॉइंटमेंट से जुड़ा लिंक होगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था. अमन ने अपने व्हाइट्सएप पेमेंट फैसिलिटी से अपने बैंक अकाउंट को लिंक किया था. स्कैम लिंक ने अमन संधू की पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स चुरा लीं. इतना ही नहीं, जालसाजों ने अमन के मोबाइल के साथ उनके बैंकिंग डिटेल्स को भी हैक कर लिया. 

कई शो में काम कर चुकी हैं अमन संधू

इसके बाद अमन पुलिस के पास और शिकायत दर्ज कराई. अमन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. अमन ने 'सावधान इंडिया', 'क्राइम पेट्रोल', 'सपेरन', 'नीली छतरी वाले', 'खिड़की', 'गुपचुप में काम किया है'.

ये भी पढ़ें- कृति सेनन ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, टू-पीस पहन उड़ाए होश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़