नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी फिल्मों को लेकर तो हमेशा ही चर्चा में बने रहती हैं. इसके अलावा वह चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर अक्सर फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशन जिंदगी के किस्से भी शेयर करते रहते हैं. अब फिर से महानायक का नया ब्लॉग सोशल मीडिया पर काफी वायर हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक पुराना किस्सा शेयर किया, जब उन्होंने एक महिला से डांस करने के बारे में पूछा था.
अमिताभ बच्चन को याद आए पुराने दिन
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'कल काम है... केबीसी सीजन के लिए निमंत्रण... ठीक है, जो भी हो... शुरुआत करने के लिए...!!' इसके बाद उन्होंने 'शुरुआत' के अर्थ पर गहराई से विचार किया. बिग बी ने आगे लिखा, 'हा हा... सबसे पॉपुलर कैरेबियन डांस- एक ऐसा डांस फॉर्म जिसे मैंने हमेशा पसंद किया है और एन्जॉय किया. यह वह है जो बॉडी को मूव करने के लिए मजबूर करता है, जो वेस्टर्न दुनिया के ट्रेडिशनल डांस से बहुत अलग हैं, उदाहरण के लिए, वाल्ज, फॉक्स ट्रॉट. हालांकि, शुरुआती मूवमेंट 'फॉक्स ट्रॉट' के काफी करीब है.'
महिला से पूछा था लोमड़ी डांस के लिए
बिग बी ने आगे लिखा, 'हैरानी है कि इस डांस के लिए शब्द को कहां से ढूंढा गया. निश्चित रूप से लोमड़ियों को देखकर तो इस शब्द को नहीं रखा गया होगा. हाहाहाहा... एक शाम मैंने एक महिला से पूछा, 'मैम, मेरे साथ लोमड़ी (फॉक्स ट्रॉट डांस) करेंगी'! और वे इस पर सहमत हो गईं.' अमिताभ ने आगे लिखा, 'जमाना बदल गया है ना. अब महिला के साथ डांस करने की इजाजत में कोई औपचारिकता नहीं.'
वो दिन क्या थे- बिग बी
महानायक ने लिखा, 'बस फ्लोर या बालकनी या कहीं भी खड़े हो जाओ और चलना शुरू कर दो. महिला को बांह में सिर्फ शालीनता से ही नहीं पकड़ना, ब्लकि उन्हें सहज महसूस कराना भी है और फिर डांस शुरू करना. वे क्या दिन थे, मेरे दोस्त.'
इस फिल्म में दिखेंगे बिग बी
दूसरी ओर अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें अश्विन के निर्देशन में बन रही पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में देखा जाने वाला है. हाल ही में फिल्म से अमिताभ का लुक जारी किया गया है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली ने सीरीज "हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार" के बारे में बताई खास बातें, जानिए क्या बोले फिल्ममेकर