नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) 14 दिसंबर को बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. दोनों की शादी और इसके सभी फंक्शन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. शादी के बाद अंकिता का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है.
बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं अंकिता
अब आज यानी 19 दिसंबर को अंकिता शादी के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास दिन को विक्की ने और ज्यादा स्पेशल बना दिया है. विक्की ने अंकिता को बेहद रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर छा गया है.
ये भी पढे़ं- मौनी रॉय ने Beach किनारे दिखाया बोल्ड अवतार, ट्रांसपेरेंट क्रॉप टॉप में फिर बरपाया कहर
विक्की ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर
विक्की ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अंकिता संग नजर आ रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि अंकिता और विक्की एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं. इस दौरान उनके पीछे का सनसेट इस तस्वीर को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा है.
तमाम सेलेब्स दे रहे हैं बधाई
फोटो शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मिसेज जैन.’ इसके साथ विक्की ने एक हार्ट इमोजी भी बनाया है. अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस के साथ-साथ तमाम सेलेब्स एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं.
अंकिता ने रात 12 बजे काटा बर्थडे केक
इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई और तस्वीरें भी वायरल हो रही है, जिसमें अंकिता पति विक्की और कुछ दोस्तों के साथ रात 12 बजे बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि विक्की जैन पेशे से बिजनेसमैन हैं. अंकिता और विक्की ने 2018 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. अब आखिरकार दोनों ने अपने इस रिश्ते को शादी में बदल लिया.
ये भी पढ़ें- क्या पवनदीप-अरुणिता ने गुपचुप रचा ली शादी? सामने आई तस्वीर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.