नई दिल्ली: छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक अपने हुस्न के जलवे बिखेर चुकीं खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं. एक्ट्रेस हमेशा किसी न किसी कारण लाइमलाइट में रहती हैं. वह अक्सर अपने बोल्ड अंदाज से लोगों के होश उड़ा देती हैं. मौनी ने अपनी अदाकारी से तो दर्शकों का दिल जीता ही है, इसके अलावा लोग उनके स्टाइलिश अंदाज के दीवाने रहते हैं.
गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं मौनी
मौनी इन दिनों गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अब एक्ट्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. हाल ही में मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बीच किनारे वॉक करती नजर आ रही हैं. हालांकि इस वीडियो में मौनी का चेहरा नहीं दिख रहा, लेकिन उनकी अदाएं लोगों के होश उड़ाने के लिए काफी हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: दिलकश अंदाज में 'बिजली गिराने आईं' मोनालिसा, देखिए फिर क्या हुआ
बीच किनारे इस अंदाज में दिखीं मौनी
मौनी के लुक की बात करें तो वह व्हाइट ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में नजर आ रही हैं. अब एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
इस दिन हो सकती है मौनी की शादी
खबरों की मानें तो मौनी नए साल के मौके पर शादी करने वाली हैं. इसके अलावा उनकी शादी की तारीख भी सामने आ गई है. कहा जा रहा है मौनी जनवरी, 2022 में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इनकी शादी के फंक्शन्स 25 जनवरी से शुरू हो सकते हैं और 27 जनवरी को ग्रैंड शादी का आयोजन किया जाने वाला है.
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं मौनी
मौनी रॉय के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले काफी समय से वह अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लीड रोल में देखा जाने वाला है. इनके अलावा फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अहम भूमिका में दिखेंगे.
ये भी पढे़ं- मलाइका अरोड़ा ने 48 की उम्र में पार की सारी हदें, इतनी बोल्डनेस देख उड़ जाएंगे होश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.