नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) 14 दिसंबर को बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. दोनों की शादी और इसके सभी फंक्शन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. शादी के बाद अंकिता का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है.
अंकिता ने शेयर किया बेडरूम वीडियो
अब अंकिता ने शादी के 3 दिन बाद बेडरूम वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विक्की संग रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें इस जोड़ी का रोंमाटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में विक्की और अंकिता (Vicky And Ankita) दोनों ही ‘मिस्टर जैन और मिसेज जैन’ वाले नाइट सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मौनी रॉय ने फिर दिखाईं सिजलिंग अदाएं, मिनी स्कर्ट में ढाया कहर
एक साथ बहुत खुश हैं विक्की-अंकिता
वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की, अंकिता के माथे पर किस कर रहे हैं और इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर स्माइल हैं. दोनों एक दूसरे का हाथ कसकर पकड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो में अंकिता लोखंडे काफी खुश नजर आ रही हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कुछ ही देर में 9 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
2018 से डेट कर रहे थे अंकिता-विक्की
गौरतलब है कि विक्की जैन पेशे से बिजनेसमैन हैं. अंकिता और विक्की ने 2018 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. अब आखिरकार दोनों ने अपने इस रिश्ते को शादी में बदल लिया. दोनों ही अपनी शादी के सभी फंक्शन्स में बेहद उत्साहित नजर आए.
ये भी पढ़ें- अब सारा अली खान ने अनुपमा संग किया Chaka Chak डांस, दिखाए किलर मूव्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.