Anupama Upcoming Twist: पैसों की खातिर समर करेगा मां से दगाबाजी, अनुपमा के खिलाफ जाएगा लाडला बेटा

Anupama Upcoming Twist: पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.  समर अपनी मां के खिलाफ जाकर गुरु मां के कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर देता है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 25, 2023, 01:14 PM IST
  • समर जाएगा मां के खिलाफ
  • गुरु मां ने चली अपनी चाल
Anupama Upcoming Twist: पैसों की खातिर समर करेगा मां से दगाबाजी, अनुपमा के खिलाफ जाएगा लाडला बेटा

नई दिल्ली: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. मालती देवी अनुपमा से बदला लेने के लिए उसके बच्चों का इस्तेमाल करेगी. वहीं अनुपमा ने ठान लिया है कि वह गुरु मां को मनाकर रहेगी. एपिसोड में देखने को मिला है कि डिंपल मालती देवी से समर को काम देने की गुहार लगाती है. समर भी डिंपल के साथ गुरु मां के ऑफिस जाता है, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से पहले ही बाहर आ जाता है. 

डिंपल की वजह से समर करेगा काम 
अनुपमा में देखने को मिलेगा कि समर मालती देवी के साथ काम करने के लिए राजी नहीं हो रहा होता है, लेकिन डिंपल उसपर दबा बनाती है. वह बोलती है कि घर में कमाने वाले केवल 2 लोग है खाने वाले 9 लोग है. यह मौका जाने नहीं देना चाहिए. ऐसे में समर वापिस जाकर मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर आता है.  जिससे डिंपल तो बहुत खुश हो जाती है लेकिन समर के चेहरे पर छोटी सी मुस्कान होती है. 

कपाड़िया कंपनी में कदम रखेगी पाखी 
अनुपमा की बेटी पाखी अनुज का ऑफिस ज्वॉइन करने का फैसला लेती है. अनुज ने इस बात का ऐलान करता है. पाखी अपने आप को साबित करने के लिए अनुज की कंपली में काम करेगी.  पूर परिवार इस बात से खुश होता है लेकिन अधिक का मुंह बन जाता है. वह नहीं चाहता है कि पाखी कंपनी आए क्योंकि उसे उसका और बरखा का सच पता करें. 

अनुपमा पर उठाए सवाल 
अनुपमा सीरियल में ये ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं हुए है. शो में देखने को मिलेगा कि वनराज समर से इस बात के लिए सवाल करेगा. साथ ही वह अनुपमा की अच्छाई पर सवाल खड़ा किया. समर वनराज को जवाब देते हुए बोलता है कि अच्छा बच्चा बनकर मैं थक गया हूं. मुझे मम्मी की तरह अच्छा बनकर कीमत नहीं चुकानी है. 

इसे भी पढ़ें: 'मर्दों को सिग्नल देती है रेखा', जब हिंदी सिनेमा की इस सुपरस्टार एक्ट्रेस ने ये बात कहकर मचा दी थी खलबली 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़