Anupama Upcoming Twist: अनुज से अलग होकर नई शुरुआत करेगी अनुपमा, शो में आएगा ये ट्विस्ट

Anupama Upcoming Twist 31 March: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. अनुज अनुपमा से अलग होने का फैसला करता है.

Written by - Shilpa | Last Updated : Mar 31, 2023, 03:28 PM IST
  • अनुपमा की मदद करेंगी कांताबेन
  • अनुज को क्या होगी गलती का एहसास
Anupama Upcoming Twist: अनुज से अलग होकर नई शुरुआत करेगी अनुपमा, शो में आएगा ये ट्विस्ट

नई दिल्ली: Anupama Upcoming Twist 31 March: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही हैं. अनु छोटी के प्यार की खातिर मुंबई चला गया है. वहीं अनुपमा अपनी मां के घर चली गई है. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था कि कांताबेन शाह परिवार जाती हैं वह सबकों खरी-खोटी सुनाती है. दूसरी तरफ माया अनुज के साथ घर बसाने का सपना देखती है. ये ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते हैं. 

अनुपमा की यादों से नहीं उभरा अनुज 

अनुज भले ही अनुपमा को अकेल छोड़कर चला गया है, लेकिन वह अनुपमा की यादों से उभर नहीं पा रहा है. अनुज सपने में अनुपमा को देखता है और मुस्कुराता है. सपना कुछ हीपल में टूट जाता है. अनुज बोलता है कि मैं घर छोड़कर आया हूं या अनुपमा की यादों को साथ ले आया हूं.

छोटी अनु अनुज से करेगी सवाल 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु अनुज से पूछेगी कि उसने अनुपमा से झगड़ा किया है या नहीं. छोटी अनुज को बोलती है कि अनुपमा दुनिया की सबसे अच्छी मां है और वह छोटी की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है. छोटी की बातें सुनकर अनुज के माथे पर शिकन आ जाती है. अनुज को अपनी गलती का एहसास होता है. 

अनुपमा की मदद करेंगी कांताबेन 
अनुपमा की मां बेटी की ढाल बनने का फैसला लेती है. वह ठान लेती हैं कि अपनी बेटी को इस दर्द से निकालकर रहेंगी. कांताबेन अनुपमा को जिंदगी की नई शुरुआत करने की सलाह देती हैं. अनुज और बाकी लोगों से दूर रहने की सलाह देती हैं. 

इसे भी पढ़ें:  Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला की पुरानी फोटो वायरल, लोगों ने एक्ट्रेस की खूबसूरती को बताया प्लास्टिक सर्जरी! 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़