नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी के कारण चर्चा में रहते हैं. इन दिनों वह फिल्मों से दूर अपनी लव लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. अरबाज और जॉर्जिया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा के तलाक के बाद अरबाज का नाम जॉर्जिया के साथ जुड़ा था. इसी कारण वह देखते ही देखते इंडस्ट्री में छा गई थीं.
जॉर्जिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
जॉर्जिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर से जॉर्जिया ने अपनी दिलकश अदाओं का जादू अपने चाहने वालों पर चलाया है. हाल ही में जॉर्जिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं.
बला की खूबसूरत लग रही हैं जॉर्जिया
फोटोज में उन्हें पीच कलर का सूट पहने देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा पेयर किया है.
लुक को कंप्लीट करने के लिए जॉर्जिया ने लाइट मेकअप किया है और बालों ओपन ही रखा है. माथे पर छोटी से बिंदी और कानों में बड़े ईयररिंग्स उन पर काफी जच रहे हैं. इस लुक में जॉर्जिया बला की खूबसूरत लग रही हैं.
सोशल मीडिया पर छाया एक्ट्रेस का लुक
यहां वह कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं. जॉर्जिया हमेशा की तरह इस फोटो में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. अब कुछ ही घंटों में जॉर्जिया की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई हैं. फैंस इस पर कमेंट कर उनकी खूब तारीफों के पुल बांध रहे हैं. अब जॉर्जिया का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढे़ं- 36 की उम्र में ईशा गुप्ता बनीं बोल्ड दुल्हन, लहंगे के साथ पहना बेहद डीपनेक ब्लाउज