लेडी लव मलाइका के घर के सामने अर्जुन कपूर ने खरीदा नया आलीशान बंगला

एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने फिल्मों से लेकर लव लाइफ की वजह से एक्टर हमेशा खबरों में रहते हैं. एक बार फिर नया  घर खरीद कर अर्जुन चर्चा में आ गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 27, 2021, 02:14 PM IST
  • अर्जुन कपूर ने खरीदा नया घर
  • लेडी लव मलाइका के बने पड़ोसी
लेडी लव मलाइका के घर के सामने अर्जुन कपूर ने खरीदा नया आलीशान बंगला

मुंबई: फिल्म इश्कजादे से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने फिल्मों से लेकर लव लाइफ की वजह से एक्टर हमेशा खबरों में रहते हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

एक्टर को डेब्यू किए हुए करीब 9 साल हो चुके हैं लेकिन उन्होंने इस बीच कई बड़ी फिल्में की. अर्जुन इन दिनों अपने नए घर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कुछ खबरों की मानें तो अर्जुन ने नया घर खरीदा है.

एक्टर ने यह घर वहीं लिया है जहां मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का घर है और इस तरह से अर्जुन अपने लेडी लव के पड़ोसी बन गए हैं. अर्जुन ने अपना नया आलिशान घर मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके के स्काई विला में लिया है.

ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने बरसी से पहले लिखा इमोशनल पोस्ट.

अर्जुन ने जिस बिल्डिंग पर घर लिया है वह 25वें मंजिल पर है और उसमें 81 स्काई विला है. वहीं घर की कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

वर्कफ्रंट
एक्टर (Arjun Kapoor buy new home) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म संदीप और पिंकी फरार और सरदार का ग्रैंडसन OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. इसके अलावा अर्जुन की आगामी फिल्मों की बात करें तो उसमें एक विलेन 2 और भूत पुलिस शामिल है.

ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने बरसी से पहले लिखा इमोशनल पोस्ट.

एक विलेन 2 मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया भी नजर आएंगी. वहीं भूत पुलिस में जैकलीन फर्नाडीज अर्जुन के साथ लीड रोल में है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़