डांसर सपना चौधरी की बढ़ीं मुश्किलें, गिरफ्तारी के लिए जारी हुआ वारंट

स्मृति उपवन में 13 अक्टूबर 2018 को शाम 3 से 10 बजे तक सपना चौधरी का डांस प्रोग्राम आयोजित होने वाला था. इसके प्रोग्राम के प्रति टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 रुपये में बेचे गए थे. प्रोग्राम की तारीख तो आ गई लेकिन सपना नहीं आईं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 6, 2022, 10:09 AM IST
  • सपना चौधरी के कार्यक्रम में नहीं आने की वजह से
  • टिकट खरीदने वाले हजारों लोगों ने जमकर हंगामा किया
डांसर सपना चौधरी की बढ़ीं मुश्किलें, गिरफ्तारी के लिए जारी हुआ वारंट

नई दिल्ली: लखनऊ की एक अदालत ने हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. सपना पर आरोप है कि एडवांस भुगतान किए जाने के बाद भी उन्होंने एक डांस कार्यक्रम को रद्द कर किया और टिकट लेने वालों को पैसे वापस नहीं किए. कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है.

सपना पर अदालत का वार

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर तय की है. लखनऊअदालत ने नवंबर 2021 में भी चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद वह अदालत में पेश तो हुईं पर उन्हें जमानत मिल गई.

कोर्ट में नहीं हुईं पेश

सपना चौधरी को इसी सोमवार को अदालत में पेश होना था, लेकिन वह नहीं आईं और न ही उनके वकील ने कोई छूट याचिका दायर की इसलिए कोर्ट ने सपना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. सब-इंस्पेक्टर फिरोज खान ने इस संबंध में 14 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

कार्यक्रम आयोजकों की बढ़ी मुश्किलें

सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजकों जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम एफआईआर में दर्ज हैं. स्मृति उपवन में 13 अक्टूबर 2018 को शाम 3 से 10 बजे तक डांस प्रोग्राम आयोजित होना था. इसके प्रोग्राम के प्रति टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 रुपये में बेचे गए थे. चौधरी के कार्यक्रम में नहीं आने और उनके पैसे भी नहीं लौटाए जाने पर टिकट खरीदने वाले हजारों लोगों ने जमकर हंगामा किया था.

ये भी पढ़ें: जब पाकिस्तान में सायरा बानो ने किया था इश्क-ए-इजहार, युसुफ खान को कहा था अपना पहला प्यार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़