नई दिल्ली: टीवी के बाद बॉलीवुड की ओर रुख करने वाली अवनीत कौर (Avneet Kaur) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ (Tiku Weds Sheru) को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इन दिनों एक्ट्रेस अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
हमेशा चर्चा में रहती हैं अवनीत
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत वाली अवनीत आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. उन्होंने काफी कम वक्त में ही इंडस्ट्री में एक खास पहचान हासिल कर ली है.
अपने प्रोजेक्ट्स के अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गई हैं. अक्सर फैंस को उनका एक नया और अलग अवतार देखने को मिलता है. अब फिर से अवनीत का नया लुक देखने को मिला है.
अवनीत ने शेयर की मिरर सेल्फी
अवनीत का लेटेस्ट पोस्ट इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है. एक्ट्रेस ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह मिरर के सामने सेल्फी लेती नजर आ रही हैं.
इसमें उन्हें ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने देखा जा सकता है. बोल्डनेस दिखाने के लिए वह अपने सेक्सी फिगर और लेग्स फ्लॉन्ट कर रही हैं.
इस तरह किया लुक कंप्लीट
अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अवनीत ने हल्का सा मेकअप किया है और बालों को ओपन रखा है. इसके साथ अवनीत ने ब्लैक बूट्स पहने हुए हैं. मिरर सेल्फी लेती हुई वह कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं. इस लुक में वह काफी हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं. सिर्फ 20 साल की उम्र में अवनीत का ऐसा लुक सभी के होश उड़ा रहा है.
इस फिल्म में दिखेंगी अवनीत
दूसरी ओर अवनीत के वर्क फ्रंट की बात करें उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लीड रोल में देखा जाएगा. फैंस उनकी इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files: भगवा स्टोल पहन फिल्म देखने सिनेमाघर में पहुंचीं महिलाएं, हाथापाई तक पहुंची बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.