नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण तो हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार एक्टर के परिवार पर जैसे परेशानियों को बादल छा गए हैं. दरअसल, हाल ही में रवि किशन ने बताया है कि उनकी मां कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं.
रवि किशन ने किया ट्वीट
रवि किशन ने अब मां के बारे में दुखद खबर बताते हुए कहा कि उनका इलाज मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल में चल रहा है. साथ ही एक्टर ने सभी लोगों से मां के लिए दुआ करने की भी अपील की है.
पिछले कुछ दिनों से परिवार में अपने प्रिय जनो का स्वास्थ्य की समस्याओ से लगातार संघर्ष चल रहा है l
वर्तमान में मेरी पूजनीय माता जी कैंसर की बीमारी की चपेट में आ गई है जिनका इलाज टाटा कैंसर अस्पताल मुंबई में चल रहा है l
महादेव कृपा करें, माता जी जल्द स्वस्थ हो...— Ravi Kishan (@ravikishann) April 25, 2022
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से परिवार में अपने प्रियजनों का स्वास्थ्य की समस्याओं से लगातार संघर्ष चल रहा है. वर्तमान में मेरी पूजनीय माता जी कैंसर की बीमारी की चपेट में आ गई है, जिनका इलाज टाटा कैंसर अस्पताल मुंबई में चल रहा है. महादेव कृपा करें, माता जी जल्द स्वस्थ हो.'
कैंसर से ही हुआ था भाई का निधन
बता दें कि पिछले ही महीने रवि किशन के बडे़ भाई रमेश शुक्ला ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह भी कैंसर से पीड़ित थे. रमेश का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और 30 मार्च को उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया
लोगों ने दी रवि किशन को सांत्वना
अब रवि किशन का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने उनकी मां जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना शुरू कर दी है, साथ ही लोग रवि किशन को सांत्वना भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- KGF Chapter 2 BO Collection 11: 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई यश की फिल्म, जारी है ताबड़तोड़ कमाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.