नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों की फिल्मों की जानी मानी अदाकारी मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) पिछले कुछ वक्त में हिंदी दर्शकों के बीच भी अपनी एक्टिंग का जादू चला चुकी हैं. ऐसे में आज वह किसी पहचान की मोहताज भी नहीं रह गई हैं. फैंस उन्हें हमेशा ही पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित रहते हैं. हालांकि, एक्ट्रेस अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने की हर कोशिश करती रहती हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गई हैं.
मोनालिसा ने शेयर किया बिकिनी लुक
अक्सर इंस्टाग्राम पर मोनालिसा अपने लेटेस्ट लुक की झलक दिखाती रहती हैं. हालांकि, इस बार उनके अंदाज ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. मोनालिसा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी 2 फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उन्हें बिकिनी पहने पूल के पास बैठे देखा जा रहा है. यहां एक फोटो में मोनालिसा बड़े स्टाइल में कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में वह पूल में पैर डालकर बैठी हैं.
बेहद हॉट दिख रही हैं मोनालिसा
मोनालिसा इस दौरान रेड लिपस्टिक और सटल मेकअप से अपने इस लुक को कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने अपने बालों की पोनीटेल बनाई हुई हैं. इस लुक में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड और हॉट दिख रही हैं.
अब फैंस भी उनके इस अवतार से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. हालांकि, आपके बता दें कि मोनालिसा की ये फोटोज थ्रोबैक हैं. उन्होंने अपने बीते कुछ खूबसूरत दिनों को याद करते हुए ये तस्वीरें शेयर की हैं.
इस वेब सीरीज में दिखेंगी मोनालिसा
दूसरी ओर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें वह जल्द ही वेब सीरीज 'Dhappa' से अपना हिंदी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. फैंस उन्हें इस सीरीज में देखने के लिए बेताब हैं. इसके अलावा कपल रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी से मोनालिसा और विक्रांत का सफर खत्म हो गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: अवनीत कौर का दिखा बेबाक अंदाज, टू-पीस पहन पानी में लगाई आग