इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं 'बिग बॉस' फेम अभिनव शुक्ला, दो दशक बाद किया खुलासा

 बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में मजबूत कंटेस्टेंट रहे जेंटलमैन अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहे हैं. अभिनव ने लगातार दो रियलिटी शो किया और दोनों में उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिला. वहीं उनकी वाइफ व मशहूर टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बिग बॉस 14 की विजेता रही.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 10, 2021, 02:46 PM IST
  • बीमारी से जूझ रहे हैं अभिनव शुक्ला
  • सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं 'बिग बॉस' फेम अभिनव शुक्ला, दो दशक बाद किया खुलासा

नई दिल्ली: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में मजबूत कंटेस्टेंट रहे जेंटलमैन अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहे हैं. अभिनव ने लगातार दो रियलिटी शो किया और दोनों में उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिला. वहीं उनकी वाइफ व मशहूर टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बिग बॉस 14 की विजेता रही.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

रूबीना और अभिनव इन दिनों गोवा में छुट्टियां मनाते नजर आ रहे हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर अपनी फोटोज व वीडियोज शेयर करते रहते हैं. बिग बॉस के बाद ही दोनों पति-पत्नी को लेकर नेहा कक्कड़ ने अलबम सॉन्ग मरजानियां रिलीज किया. वहीं चार दिन पहले इस कपल का नया सॉन्ग तुमझे प्यार है आउट हुआ जिसे लोगों से काफी प्यार मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-महज 6 साल में बन गई थीं टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस.

वहीं इस बीच अभिनव ने अपनी एक गंभीर बीमारी का खुलासा किया है. खतरों के खिलाड़ी के रिसेंट एपिसोड में अभिनव और श्वेता तिवारी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें उन्हें टास्क के दौरान थोड़ी दिक्कत आ रही थी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

शो खत्म होते ही अभिनव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बीमारी के बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि मैं बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सिक हूं. अब यह सबको पता है, इसलिए मैं इस बारे में और खुलासा करना चाहूंगा. इसमें किसी की गलती नहीं है, ना ही मेरी, जो है सो है. मुझे इसे स्वीकार करने में लगभग दो दशक लग गए. अब मुझे नंबर्स और आंकड़े शर्मिंदा नहीं करते.  मुझमें स्थान-संबंधी असाधारण क्षमता है और मैं दूसरी तरह से सक्षम हूं.

ये भी पढ़ें-Never Have I Ever फेम एक्ट्रेस ने रचा इतिहास, टीन Vogue के कवर पर छाईं मैत्रेयी.

आपको बता दें कि इस बीमारी से ग्रसित लोगों को नंबर्स और आंकड़े ध्यान में नहीं रहते हैं. नंबर्स, अक्षर, शब्द मुझे भ्रम में डाल देते हैं और मुझे तारीख, नाम जैसी चीजें याद रखने में कठिनाई होती है.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़