Bigg Boss 16: एमसी स्टैंड ने प्रियंका पर किया गंदा कमेंट, यूजर्स ने लगाई लताड़

Bigg Boss 16: सलमान खान के पॉपुल शो बिग बॉस 16 में प्रियंका और एमसी स्टैंड के बीच लड़ाई देखने को मिलती हैं. एमसी स्टैंड ने प्रियंका के लिए गंदी बात बोली है जिसके बाद लोगों ने उन्हें घर से बाहर निकालने की मांग की है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 14, 2022, 11:00 PM IST
  • एमसी स्टैंड ने से कह दी ऐसी गंदी बात
  • यूजर्स बोले- इसे घर से बाहर निकालो
Bigg Boss 16: एमसी स्टैंड ने प्रियंका पर किया गंदा कमेंट, यूजर्स ने लगाई लताड़

Bigg Boss 16: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 में घर दो भाग में बंट चुका है. एक तरफ घर में एमसी स्टैंड, शिव, साजिद खान, निमृत, अब्दु का ग्रुप है. वहीं दूसरी तरफ सौंदर्या, गौतम, प्रियंका, अंकित और अर्चना गौतम का दूसरा ग्रुप है. दोनों ग्रुप के बीच अक्सर लड़ाई देखने को मिलती है. लड़ाई के दौरान स्टार्स एक दूसरे की पर्सनल बातें कह देते हैं, जिसे सुनकर ऑडियंस भी हैरान हो जाती है. हाल ही में घर में एमसी स्टैंड और प्रियंका के बीच बड़ा झगड़ा देखने को मिला है. इस दौरान एमसी स्टैंड ने प्रियंका से लड़ाई में ऐसी बाते बोली, जो यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. लोग रैपर को शो से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं. 

प्रियंका और एमसी स्टैंड का हुआ झगड़ा 

हाल ही के एपिसोड में प्रियंका और एमसी के बीच लाइटर को लेकर जबरदस्त लड़ाई हुई थी. प्रियंका ने लड़ाई में रैपर से कहा- ये रहा लाइटर अब तू लेकर दिखा इसे, मेरे साथ ज्यादा फालतू की बकवास मत कर, कब से बोल रहीं हूं वहां पड़ा है. पागल समझा है क्या, चल-चल मुझे मत बोल, अरे चल न चल. प्रियंका और एमसी की लड़ाई काफी हद तक बढ़ जाती है. रैपर ने एक्ट्रेस पर गंदी बात बोली है. 

 

एमसी स्टैंड ने प्रियंका से कही ये बात 
प्रियंका से लड़ाई के दौरान एमसी स्टैंड ने उन पर अंकित गुप्ता को लेकर पर्सनल कमेंट किया है. लड़ाई के दौरान वह बोलते हैं कि किसको बोल रही है पोपट को, स्मोक करती क्या छी लड़की स्मोक करती क्या? घरवालों को ही बोलती है मम्मी मुझे लाइटर दो स्मोक करना सिखाते हैं यूथ को. तेरे क्या हम नौकर हैं अंदर आकर लो, फोड़ दूंगा सारे लाइटर. किधर चलूं कल, मेरे को क्या बोल रही है, अंकित को बोल और लेकर जा. 

लोगों ने दिया रिएक्शन 
प्रियंका के लिए एमसी स्टैंड ने जो बोला है वह लोगों को पसंद नहीं आया है. यूजर ने कमेंट करते लिखा- क्या बातचीत थी और एमसी बातों को कहा ले गया. एक यूजर ने लिखा कि एमसी स्टैंड को घर से निकालो. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर ने प्रियंका का स्टैंड लेते हुए उन्हें लताड़ लगाई है. 

इसे भी पढ़ें: Dance Video: माधुरी दीक्षित ने तब्बू के संग किया डांस, एक्सप्रेशंस से जीता दिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़