मणि रत्नम की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रोजा' ने पूरे किए 30 साल, ए.आर. रहमान ने साझा की जानकारी

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रोजा' ने 30 साल पूरे कर लिए हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर प्रोडक्शंस हाउस के साथ-साथ ए.आर. रहमान ने जानकारी साझा की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 17, 2022, 08:53 PM IST
  • हिट फिल्म 'रोजा' ने पूरे किए 30 साल
  • प्रोडक्शन हाउस ने शेयर की दो क्लिप
मणि रत्नम की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रोजा' ने पूरे किए 30 साल, ए.आर. रहमान ने साझा की जानकारी

नई दिल्ली: निर्देशक मणिरत्नम की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रोजा' ने 30 साल पूरे कर लिए हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर प्रोडक्शंस हाउस के साथ-साथ ए.आर. रहमान ने जानकारी साझा की है. कवितालय प्रोडक्शंस ने ट्विटर पर अपनी टाइमलाइन पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं. पहले वीडियो क्लिप में दिवंगत निर्देशक का भाषण सुनने को मिल रहा है. इस वीडियो को प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट किया है. 

'रोजा' ने पूरे किए 30 साल

वीडियो शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, 'केबी सर ने रजत जयंती के अवसर पर अपनी अनूठी शैली में 'रोजा' कलाकारों और तकनीशियनों की प्रशंसा की.' दूसरा वीडियो को प्रोडक्शन हाउस ने मंगलवार रात पोस्ट किया गया था, जो ए.आर. रहमान के प्रदर्शन की क्लिप है. 

ए.आर. रहमान ने दी जानकारी

वीडियो में संगीत निर्देशक ए.आर. रहमान मंच पर यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, 'रोजा' के तीस साल. मैं 'रोजा' की पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं. मणिरत्नम, के. बालाचंदर, वैरामुथु, मिनमिनी, एस.पी.बी. गायक. मैं आप सभी और आपके माता-पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया है. उन्होंने मुझे प्यार दिखाया है. इसलिए मैं यहां हूं तो चलिए 'रोजा' 30 मनाते हैं.'

शेयर की दो क्लिप

वीडियो में अभिनेता अरविंद स्वामी और फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री मधुबाला की क्लिप भी थी. कवितालय प्रोडक्शंस ने दूसरा वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'यह अभी भी एक ताजा स्मृति है जब केबी सर ने एआर रहमान को पुथम पुथु इसाई मलाराई अरिमुगपदुथुगिरेन (मैं एक नया संगीत फूल पेश कर रहा हूं) कहकर पेश किया'.

ये भी पढ़ें- बर्थडे पर पति संग बोल्ड हुईं 'कुंडली भाग्य' की प्रीता, स्वीमिंग पूल में तोड़ी 'संस्कारी बहू' की इमेज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़