Mr. India 2: 'मिस्टर इंडिया 2' पर बोनी कपूर ने कह दी ये बड़ी बात, फिल्म पर दिया बड़ा अपडेट

Mr India 2: पॉपुलर फिल्ममेकर बोनी कपूर ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है. इस अपडेट को सुनने के बाद से फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं.  

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Mar 31, 2024, 11:33 AM IST
  • 'मिस्टर इंडिया 2' पर अपडेट आया सामने
  • बोनी कपूर ने किया शेयर किया प्लान
Mr. India 2: 'मिस्टर इंडिया 2' पर बोनी कपूर ने कह दी ये बड़ी बात, फिल्म पर दिया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली:Mr India 2: बोनी कपूर वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ जैसी नई कास्ट के साथ 'नो एंट्री' फ्रेंचाइजी बनाने का फैसला कर चुके हैं. अनीस बज्मी 'नो एंट्री 2' डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म 2024 के लास्ट मंथ तक फ्लोर पर जाएगी. इस बीच बोनी कपूर ने अपनी कल्ट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है. 

'मिस्टर इंडिया 2' पर लगी मुहर

हाल में ही बोनी कपूर ने एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. फिल्ममेकर ने कहा कि 'मिस्टर इंडिया 2' के लिए बहुत सारे ऑफर हैं. एक स्टूडियो ने हमें बड़ा और अच्छा ऑफर दिया है. उन्होंने हमसे कहा कि बजट का कोई मापदंड नहीं है. एक या दो साल में आपको मिस्टर इंडिया 2 के बारे में और अधिक अपडेट मिलेंगे.'

बोनी कपूर ने कही बड़ी बात

बोनी कपूर ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि , 'मेरे अधिकांश क्रू मेंबर को लगता है कि हमें मिस्टर इंडिया 2 को नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि श्रीदेवी और अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं हैं. वहीं सतीश कौशिक का भी निधन हो चुका है. हालांकि, मेरे दिमाग में मिस्टर इंडिया 2 को लेकर प्लान है.'

'नो एंट्री 2' की शूटिंग जल्द होगी शुरू

फिल्म निर्माता ने बताया कि, 'हम 2024 के अंत तक यानी दिसंबर में किसी समय नो एंट्री 2 शुरू कर देंगे. फिल्म में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे.  फिल्म में अभिनेत्रियों को कास्ट करना बाकी है, लेकिन जैसे ही मैदान रिलीज होगी, हम अभिनेत्रियों की कास्टिंग शुरू कर देंगे.  फिल्म में 10 एक्ट्रेसेस होंगी. 

ये भी पढ़ें- ऋषि कपूर के घूरने से ही जब Ranbir Kapoor के निकल आए थे आंसू, पापा के सामने थर-थर कांपते थे एक्टर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़