नई दिल्ली: बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों की लिस्ट में शामिल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अक्सर लाइम लाइट में रहते हैं. दोनों ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं, वहीं इस पावर कपल ने मुंबई में अपना नया आलीशान बंगला खरीदा है.
कुछ मीडिया रिपोट्स की मानें तो दीपिका-रणवीर (DeepVeer) ने हाल ही में अलीबाग में एक शानदार बंगला अपने नाम किया है, मंगलवार को दोनों रजिस्ट्रार के ऑफिस जाते हुए स्पॉट किए गए. कपल न सिर्फ नए बंगले के मालिक बने हैं बल्कि एक नारियल और सुपारी का बाग भी खरीदा है.
ये भी पढ़ें-एक्ट्रेस निया शर्मा ने मुंबई में खरीदा अपना ड्रीम होम, फैंस को दिखाई घर की झलक.
बता दें कि अलीबाग के इस बंगले के अलावा इस कपल ने हाल ही में बेंगलुरु में एक महंगा सर्विस अपार्टमेंट भी खरीदा है. फिलहाल दोनों मुंबई वाले फ्लैट में रहते हैं, जिसे उन्होंने साल 2010 में खरीदा था. खबरें तो यह भी है कि इस कपल ने यहां की रियल स्टेट प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया है.
ये भी पढ़ें-'देवदास' की 'पारो' बनी अंकिता लोखंडे, पीली साड़ी में ढाया कहर.
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका (Deepika Padukone Upcoming Films) शादी के बाद पहली बार पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म 'पठान', 'द इंटर्न', एक्टर प्रभास के साथ अनटाइटल फिल्म में नजर आने वाली हैं. पठान से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) करीब 3 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं.
वहीं रणवीर (Ranveer Singh Upcoming Films) के पास पाइपलाइन में फिल्म तख्त, जयेशभाई जोरदार, सर्कस, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.