दीप्ति नवल को बॉलीवुड में नहीं मिल पाया ये हुनर दिखाने का मौका, आज भी अधूरा है बचपन का वो सपना!

दीप्ति नवल ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ी है. हाल ही में उन्होंने अपनी किताब 'ए कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड' को लॉन्च किया है. इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में भी अपनी राय रखी है. आइए जानते हैं दीप्ति बॉलीवुड इंडस्ट्री को किस नजरिए से देखती हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 6, 2022, 05:54 PM IST
  • दीप्ति नवल को फिल्म इंडस्ट्री में नहीं मिला डांस करने का मौका
  • हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर दीप्ति नवल ने जाहिर की नाराजगी
दीप्ति नवल को बॉलीवुड में नहीं मिल पाया ये हुनर दिखाने का मौका, आज भी अधूरा है बचपन का वो सपना!

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल हिंदी सिनेमा में अपने शानदार काम और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. 5 जुलाई को एक्ट्रेस की किताब 'ए कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड' का लॉन्च शर्मिला टैगोर ने किया है. इस किताब में उन्होंने अपने बचपन और परिवार के बारे में बताया है.  किताब के लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं मिला डांस का मौका 

दीप्ति नवल बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी. उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांसिंग का भी काफी शौक था. एक्ट्रेस को कथक में महारत हासिल है, लेकिन उन्हें कभी भी फिल्मों में अपना डांसिंग हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला. बता दें कि एक्ट्रेस अपनी किताब में इस घटना को शामिल नहीं करना चाहती थीं, लेकिन लेखक और गीतकार गुलजार साहब ने दीप्ति को इस घटना को अपनी किताब में बयां करने को कहा. उन्होंने एक्ट्रेस से कहा- अगर आप किताब में इस घटना का ज्रिक नहीं करती हैं तो यह बेईमानी होगी.

बॉलीवुड है काम करने की खराब जगह 

किताब लॉन्च के दौरान अभिनेत्री से पूछा गया है कि क्या वह और किताबें लिखने के लिए तैयार हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहां कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में मेरे अनुभवों के बारे में किताब लिखूंगी. अभिनेत्री ने आगे कहा कि इन दिनों इस फिल्म इंडस्ट्री के बारे में गलत कहा जा रहा है. लोग इंटरनेट पर फिल्म इंडस्ट्री को गालिया दे रहे हैं. किसी न किसी कारण की वजह  से फिल्म इंडस्ट्री आलोचना के घेरे में है. मुझे यह समझ नहीं आता है कि यह सच है या फिर झूठ. ये वो इंडस्ट्री नहीं है, जिसे मैं जानती हूं. इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री को सबसे खराब जगह के रूप में देखा जा रहा है.

किताब को बनने में लगा 20 साल का समय 

बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति ने इस किताब की शुरुआत 20 साल पहले नोट्स के रूप में किया था. वह एक रिकॉर्डर में अपने परिवार और माता-पिता के जीवन के बारे में पूछकर उसे रिकॉर्ड करती थीं. 5 साल पहले उन्होंने इन नोट्स को किताब का रूप देना शुरू किया. अभिनेत्री ने अपनी बचपन की इस कहानी को 'ए कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड' का नाम दिया है. 

इस बात का है अफसोस 

दीप्ति नवल ने अपनी किताब में परिवार के बारे में बताया है. वह चाहती थीं इस किताब को उनके माता-पिता पढ़े, लेकिन कुछ साल पहले ही एक्ट्रेस उन्हें खो चुकी हैं. लेकिन उनकी याद हमेशा किताब के साथ उनके पास रहेगी.

वर्कफ्रंट 

दीप्ति नवल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में फिल्म जुनून से किया था. लेकिन उन्हें फेम फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से मिला है. अपने करियर में दीप्ति नवल ने लगभग 100 फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार एक्ट्रेस साल 2021 में वेब शो 'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' में नजर आई.

इसे भी पढ़ेंः  फिर पर्दे पर चलेगा 'शक्तिमान' का जादू, बॉलीवुड का ये सुपरस्टार करने जा रहा है धमाल!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़