दिव्या भारती के पिता का निधन, हमेशा बेटे की तरह साथ रहे साजिद नाडियाडवाला

दिव्या भारती के पिता ओम प्रकाश भारती का निधन हो गया है. फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला ने पूरी जिंदगी उनका बहुत ध्यान रखा. उनके निधन की जानकारी भी अब साजिद की पत्नी ने दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 1, 2021, 05:19 PM IST
  • दिव्या भारती के पिता ओम प्रकाश भारती का निधन हो गया
  • साजिद नाडियाडवाला की पत्नी ने इस खबर की जानकारी दी
दिव्या भारती के पिता का निधन, हमेशा बेटे की तरह साथ रहे साजिद नाडियाडवाला

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) आज भी अपने सभी चाहने वालों के दिलों में जिंदा है. दिव्या के परिवार से हाल ही में दुखद खबर आई है. दरअसल, एक्ट्रेस के पिता ओम प्रकाश भारती (Om Prakash Bharti) ने भी हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस दुखद खबर की जानकारी फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की पत्नी वर्दा खान नाडियाडवाला (Warda Khan Nadiadwala) ने दी है.

काफी समय से बीमार थे ओम प्रकाश भारती

बता दें कि दिव्या भारती के पिता का निधन 30 अक्टूबर को हुआ था, लेकिन यह खबर अब सामने आ पाई है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Warda Khan S Nadiadwala (@wardakhannadiadwala)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ वक्त से ओम प्रकाश भारती की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी और इसी के चलते उनका निधन हो गया है. अब साजिद की पत्नी वर्दा ने उनके निधन की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर उनके साथ दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

वर्दा ने शेयर की तस्वीरें

वर्दा द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों में से एक में साजिद को ओम प्रकाश भारती के साथ देखा जा रहा है, जबकि दूसरी फोटो में वर्दा भी उनके नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ वर्दा ने कैप्शन में लिखा, 'आप बहुत याद आएंगे डैड.' बता दें कि दिव्या भारती के निधन के बाद साजिद ने उनके माता-पिता का हमेशा बहुत अच्छी तरह से ध्यान रखा. ओम प्रकाश के अंतिम वक्त में भी साजिद ही उनके साथ थे.

छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई दिव्या

गौरतलब है कि दिव्या भारती ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना ली थी. उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में साजिद नाडियाडवाला से गुपचुप शादी रचा ली थी. दोनों की शादी के बारे में कम ही लोगों को जानकारी थी. हालांकि, इसके कुछ ही समय बाद वर्ष 1993 में दिव्या भारती का निधन हो गया. एक्ट्रेस की मौत पर आज भी गुत्थी बनी हुई है. कुछ लोगों का कहना है कि उनकी मौत एक हादसा थी, तो कई लोग इसे आत्महत्या का नाम भी देते हैं.

ये भी पढ़ें- श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने बोल्ड अंदाज में दिखाया हेलोविन लुक, टिकी रह गईं नजरें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़