नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को हमेशा ही पर्दे पर एक संस्कारी बहू या बेटी की भूमिका में ही देखा गया है. ऐसे में दर्शकों के बीच भी उनकी छवि भी क्यूट सी लड़की की बन गई हैं. वहीं, असल जिंदगी में भी लोग उन्हें हमेशा सोबर लुक में ही देखना पसंद करते हैं. हालांकि, पर्दे के पीछे दिव्यांका काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं, जो अक्सर उनके सोशल मीडिया पोस्ट में देखने को मिलता है.
काफी हॉट दिख रही हैं दिव्यांका
दिव्यांका सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. अब दिव्यांका ने फैंस के साथ फिर अपना स्टाइलिश अवतार शेयर किया है. इसमें उन्हें ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने देखा जा रहा है. इसके साथ उन्होंने रेड कलर का प्रिंटेड श्रग कैरी किया है. दिव्यांका यहां खिड़की के पास खड़ी नजर आ रही हैं. उन्होंने यहां अपनी दो फोटोज शेयर की हैं. दिव्यांका इस लुक में काफी हॉट दिख रही हैं.
फैंस को पसंद आया लुक
एक्ट्रेस अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए हाई हील्स कैरी की है. इसके उन्होंने सटल मेकअप रखा है और बालों को खुला छोड़ा है.
अब दिव्यांका के फैंस भी उनके इस अवतार को पसंद कर रहे हैं. ऐसे में इस पर अब तक लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं.
इस सॉन्ग में दिखी थीं दिव्यांका
दिव्यांका के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग 'बाबुल दा वेहड़ा' में देखा गया था. इससे पहले वह 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी कंटेस्टेंट के तौर पर दिखी थीं. दिव्यांका के फैंस उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- प्रभास की इस एक्ट्रेस ने दिखाईं ग्लैमरस अदाएं, रिवीलिंग टॉप में कराया सिजलिंग फोटोशूट