नई दिल्ली: फिल्म क्रिटिक कौशिक एलएम (Kaushik LM) सोमवार को हार्ट अटैक की वजह से दुनिया से अलविदा कह गए. कौशिक बेहद कमाल के वीडियो जॉकी, रेडियो जॉकी और फिल्म रिव्यूअर थे. उनके अचानक जाने से तमिल और तेलुगू इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर कोई शोक व्यक्त कर रहा है.
I am out of words hearing this news. This is just unbelievable!! My heart goes out to his family and friends. Deepest condolences! Can't believe you are no more Kaushik!#RIPKaushikLM https://t.co/OxQd27ROwj
— Keerthy Suresh (@KeerthyOfficial) August 15, 2022
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने ट्वीट कर जानकारी दी. 'जबसे मैंने ये खबर सुनी है मैं निशब्द हूं. ये अविश्वसनीय है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि तुम नहीं रहे कौशिक'.
विजय देवरकोंडा ने लिखी पोस्ट
साउथ सुपरस्टार ने कौशिक एलएम के देहांत पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया.
Thinking of you and saying a prayer.
You will be missed @LMKMovieManiac.— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) August 15, 2022
'लाइगर' के एक्टर ने लिखा 'तुम्हारे बारे में सोच कर प्रार्थना कर रहा हूं. कौशिक तुम्हें मिस किया जाएगा'. कौशिक की जान पहचान बहुत से सितारों से थी. हर कोई उनकी याद में गमगीन है.'
वेंकट प्रभु भी हुए इमोशनल
फिल्म मेकर वेंकट प्रभु ने कौशिक एलएम के निधन पर ट्वीट किया है.
Omg! Can’t believe! Spoke to him a couple of days back! Life is really unpredictable! Not fair! Deepest condolences to Kaushik’s family and friends! Gone too soon my friend. #RIPKaushikLM https://t.co/7v0sKrc2jO
— venkat prabhu (@vp_offl) August 15, 2022
'ओएमजी विश्वास नहीं हो रहा. अभी कुछ दिनों पहले आपसे बात की थी. आपके परिवार और दोस्तों के प्रती गहरी संवेदनाएं हैं. बहुत जल्दी चले गए मेरे दोस्त.'
इसके अलावा एक्ट्रेस रितिका सिंह ने भी उन्हें टैग कर याद किया है. 'मैं बहुत ही भारी मन से इसे लिख रही हूं. मैं कौशिक से पहले कुछ इंटरव्यू के दौरान मिली वो बात करने में बेहद सहज थे. वह हमेशा बहुत अच्छे से बात किया करते थे. ये अविश्वसनीय है.'
ये भी पढ़ें: 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर को आलिया भट्ट ने किया ऐसे बर्थडे विश, बताया 'वंडर अस्त्रा'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.