नई दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया. 58 साल की उम्र में उन्होंने अपने पार्थिव शरीर का त्याग किया. 40 दिनों के लंबे समय से वो वेंटिलेटर पर थे. ऐसे में उनकी हालत में लगातार उतार चढ़ाव आए. डॉक्टर्स उनकी सेहत को लगातार मॉनीटर कर रहे थे. उनकी मौत की खबर तेजी से चारों ओर फैल गई है. ऐसे में सभी सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देकर दुख जता रहे हैं.
दुनिया को हंसाने वाले व्यक्ति राजू श्रीवास्तव अब नहीं रहे। यह समाचार बहुत लोगों को व्यतित करेगा मगर हम सभी जानते हैं कि वे काफी दिनों से जीवन के लिए लड़ रहे थे। मैं प्रभू से प्रार्थना करता हूं कि उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दे: राजू श्रीवास्तव के निधन पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी pic.twitter.com/QBQ1G35su0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2022
मनोज तिवारी ने जताया दुख
सांसद मनोज तिवारी ने राजू श्रीवास्तव के जाने पर कहा, 'दुनिया को हंसाने वाले व्यक्ति राजू श्रीवास्तव अब नहीं रहे. यह समाचार बहुत लोगों को व्यतित करेगा मगर हम सभी जानते हैं कि वे काफी दिनों से जीवन के लिए लड़ रहे थे. मैं प्रभू से प्रार्थना करता हूं कि उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दे: राजू श्रीवास्तव के निधन पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी.'
मुझे पत चला है कि हमारे भाई और मित्र और महान कलाकार राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे। मैं उनकी मृत्यु से दुखी हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, मुंबई pic.twitter.com/UsAZgTmY4K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2022
विवेक अग्निहोत्री हुए इमोशनल
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने महान कलाकार को लेकर कुछ शब्द कहे, 'मुझे पता चला है कि हमारे भाई और मित्र और महान कलाकार राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे. मैं उनकी मृत्यु से दुखी हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.'
राजू श्रीवास्तव यूपी खेलो विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में अपनी सराहनीय सेवा दिए थे। वे एक अच्छे कलाकार थे। जीवन भर अपनी पीड़ा को दबाते हुए बिना किसी भेदभाव के वे सब का मनोरंजन करते रहे। आज वे हमारे बीच में नहीं हैं: राजू श्रीवास्तव के निधन पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/MErz9Z3vNF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2022
योगी आदित्यनाथ ने की सराहना
राजू श्रीवास्तव की तारीफ करते हुए यूपी मुख्यमंत्री ने कहा, 'राजू श्रीवास्तव यूपी खेलो विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में अपनी सराहनीय सेवा दिए थे। वे एक अच्छे कलाकार थे। जीवन भर अपनी पीड़ा को दबाते हुए बिना किसी भेदभाव के वे सब का मनोरंजन करते रहे। आज वे हमारे बीच में नहीं हैं. मैं प्रदेश वासियों की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें सदगति प्रदान करे
राजू श्रीवास्तव जी हमारे बीच में नहीं रहे उसका अफसोस है। वे गरीब परिवार से थे लेकिन अपनी मेहनत, संघर्ष से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई। ऐसे कॉमेडियन और ऐसे हुनर के लोग बहुत कम पैदा होते हैं। उनका व्यक्तित्व बड़ा ही साधारण था: राजू श्रीवास्तव के निधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव pic.twitter.com/JcFS0jjj27
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2022
अखिलेश यादव ने जताया अफसोस
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताया, 'राजू श्रीवास्तव जी हमारे बीच में नहीं रहे उसका अफसोस है. वे गरीब परिवार से थे लेकिन अपनी मेहनत, संघर्ष से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई. ऐसे कॉमेडियन और ऐसे हुनर के लोग बहुत कम पैदा होते हैं. उनका व्यक्तित्व बड़ा ही साधारण था.'
RIP Raju Bhai pic.twitter.com/RfnAMh1hFN
— sonu sood (@SonuSood) September 21, 2022
सोनू सूद ने किया ट्वीट
एक्टर सोनू सूद ने राजू श्रीवास्तव की पोटो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की. उनकी तस्वीर के साथ लिखा RIP राजू भाई. फैंस उनके ट्वीट पर इमोशनल कमेंट कर रहे हैं. सभी इस अनहोनी पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
Spoke to #RajuSrivastava’s family. He is no more. Passed away half an hour ago.
A great loss to the industry. Our heartfelt condolences to the family & near ones. Will never forget you.
ॐ शान्ति !
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) September 21, 2022
बॉलीवुड अभिनेता अशोक पंडित
बॉलीवुड अभिनेता अशोक पंडित ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, राजू श्रीवास्तव के परिवार से बात की. वो अब नहीं रहे. आधे घंटे पहले उनका निधन हो गया, ये उद्योग जगत को बड़ा नुकसान है. मैं राजू श्रीवास्तव को कभी नहीं भूलूंगा. परिवार के लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.
ये भी पढ़ें: Raju Srivastav Comedy: मौत पर राजू श्रीवास्तव ने की थी कमाल की कॉमेडी, पुराने वीडियो को देख हो जाएंगे इमोशनल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.