20 साल बाद स्टेज पर एक साथ नजर आए गोविंदा और नीलम कोठारी, डांस कर मचाया धमाल

हाल ही में मेकर्स ने डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस प्रोमो में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और एक्ट्रेस नीलम कोठारी एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 3, 2021, 12:29 PM IST
  • गोविंदा और नीलम कोठारी के डांस ने मचाया धमाल
  • 'आपके आ जाने से' सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस
20 साल बाद स्टेज पर एक साथ नजर आए गोविंदा और नीलम कोठारी, डांस कर मचाया धमाल

नई दिल्ली: सोनी टीवी का चर्चित डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. फैंस अपकमिंग एपिसोड का ब्रेसब्री से इंतजार करते हैं. रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में बना हुआ है. 

20 साल बाद गोविंदा और नीलम को स्टेज पर साथ देखा गया

अब हाल ही में मेकर्स ने डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस प्रोमो में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और एक्ट्रेस नीलम कोठारी एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- सिंगर नीति मोहन दिया ने बेटे को जन्म, पापा निहार पांड्या ने खूबसूरत नोट के साथ सुनाई खुशखबरी

जोड़ी ने 'आपके आ जाने से' सॉन्ग पर किया डांस 

भले ही गोविंदा और नीलम कोठारी बड़े पर्दे से दूर हो, लेकिन आज भी वह अपने डांस के दम पर लोगों का दिल जीत लेते हैं. इस वीकेंड में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और एक्ट्रेस नीलम कोठारी गेस्ट जज के तौर पर बुलाए जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों 90 के दशक के सुपरहिट गानों पर जबरदस्त अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के घर आया 'नया मेहमान', करवाया Introduce

फैंस दे रहे हैं तरह-तरह के रिएक्शन

इस वीडियो में 'आपके आ जाने से' सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं कंटेस्टेंट भी दोनों के गानों पर परफॉर्म कर उन्हें ट्रिब्यूट देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि 20 साल बाद गोविंदा और नीलम कोठारी को एक साथ स्टेज पर देखा जाएगा. फैंस वीडियो पर कमेंट कर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 
 

ट्रेंडिंग न्यूज़