नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के फैंस उनकी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि स्टाइलिश लुक और ड्रेसिंग सेंस के भी दीवाने रहते हैं. एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपना दिलकश अवतार शेयर करती रहती हैं. हिना के चाहने वाले आज दुनियाभर में मौजूद हैं.
हिना ने शेयर किया नया लुक
अब हिना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक फैंस के साथ शेयर की है. इन फोटोज में उन्हें नेट वाली व्हाइट ड्रेस पहने देखा जा रहा है. उन्होंने इस लुक को मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया है. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है और मैचिंग की व्हाइट हील्स कैरी की है. इस लुक में एक्ट्रेस काफी हॉट दिख रही हैं.
फैंस हुए हिना के दीवाने
हिना ने इस फोटोशूट के दौरान फ्लोर पर बैठ एक से एक कातिलाना पोज दिए हैं. अब हिना के चाहने वाले उनकी इन अदाओं से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
एक्ट्रेस की इन फोटोज पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, फैंस ने 'खूबसूरत', 'हॉट' और 'गॉर्जियस' बताते हुए कई कमेंट्स किए हैं.
इस सीरीज में दिखेंगी हिना
दूसरी ओर हिना के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ वक्त में वह टीवी शोज के अलावा कई म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज और कई अन्य प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बव चुकी हैं. फिलहाल वह अपनी अगली वेब सीरीज 'सेवेन वन' को लेकर चर्चा में हैं. कुछ समय पहले ही उनकी इस सीरीज का ऐलान हुआ है.
ये भी पढ़ें- बोल्डनेस दिखाने के लिए अवनीत कौर ने खिसकाई जीन्स, 20 की उम्र में फ्लॉन्ट किए किलर मूव्स