Holi Special: होली पर क्यों पहने जाते हैं सफेद रंग के कपड़े? जानिए वजह

होली के लिए सप्ताह भर पहले से ही लोगों की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इस दिन लोग सफेद रंग के कपड़े पहनकर रंगों में डूबने के लिए तैयार हो जाते हैं. कम ही लोग जानते हैं कि होली पर सफेद रंग के कपड़े क्यों पहनते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 28, 2021, 01:42 PM IST
  • होली अधिकतर लोग सफेद रंग के कपड़े पहनकर मनाते हैं
  • होली के लिए लोग कई दिन पहले ही तैयारियां शुरू कर देते हैं
Holi Special: होली पर क्यों पहने जाते हैं सफेद रंग के कपड़े? जानिए वजह

नई दिल्ली: होली (Holi) का त्योहार देशभर में खूब धूमधाम से मनाया जाता है. कई दिन पहले ही जहां एक ओर बाजारों में रंगों की बहार देखने को मिलने लगती है, वहीं लोग भी खूब जोश में दिखते हैं. हालांकि, इस साल कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण होली की धूम कुछ फीकी हो गई है, लेकिन लोगों ने अपने ही खास इंतजाम किए हुए हैं. अक्सर देखा जाता है कि होली के दिन लोग सफेद कपडे़ पहनकर होली खेलने के लिए निकलते हैं.

शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने इस बात पर गौर किया हो कि होली के दिन आखिर क्यों लोग सफेद कपड़े ही पहनते हैं. वैसे होली पर सफेद रंग के कपडे़ पहनने के कई कारण होते हैं. तो चलिए आज इसी बात को जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्यों सफेद रंग को ही होली जैसे रंगों भरे त्योहार के लिए चुना गया है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: जानिए होली पर कैसा रहेगा मौसम, इन इलाको में हो सकती है बारिश

शांति का प्रतीक

सफेद रंग को शांति, सुख-समृद्धि का प्रतीक मानते हैं. यह रंग हमारे दिमाग को शांत को रखता है. लोग होली के दिन सफेद रंग पहनकर प्यार, भाईचारे और मानवता को दर्शाते हैं.

यह रंग हमें सिखाता है हमें सभी लड़ाई-झगड़े भूलकर अपनों को फिर से गले लगा लेना चाहिए.

बुराई पर अच्छाई की जीत

रंग वाली होली खेलने से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है और होलिका दहन की कहानी हम सभी अच्छी तरह जानते हैं. ऐसे में त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव भी कहा जाता है.

वहीं, सफेद रंग निष्पक्षता और अच्छाई का प्रतीक होता है.

उभरते हैं सभी रंग

सफेद एक ऐसा रंग है जिस पर हर कलर खिलकर आता है. अब रंगों के इस त्योहार में सफेद से बेहतर और क्या हो सकता है.

यह रंग हमें भी दूसरों के साथ घुल-मिलकर रहना सिखाता है.

मौसम के अनुकूल

होली का त्योहार उस समय आता है जब लोग तेज धूम की वजह से पहले ही परेशान होते हैं. ऐसे सफेद रंग हमें ठंडक पहुंचता है.

इसे पहनकर आप कड़कती धूम में आसानी से बाहर निकल सकते हैं.

क्लासी लुक

युवाओं को भी सफेद रंग काफी पसंद आ रहा है. यह आपको एक क्लासी लुक भी देता है. अगर लड़कियां चाहे तो होली के खास दिन पर सफेद कुर्ती और इसके साथ कलरफुट दुपट्टा ले सकती हैं.

जबकि लड़कि सफेद शर्ट और ब्लू जीन्स में होली मना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जिस होली में इनवाइट किए जाने पर स्टार खुद पर करते थे गर्व, आखिर क्यों बन गया इतिहास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़