'पिप्पा' का दिल छू लेने वाला गाना रिलीज, ए.आर.रहमान ने सॉन्ग किया गया है कंपोज

Pippa Rampage Rap Song: प्राइम वीडियो की फिल्म 'पिप्पा'का पहला गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने को ए.आर.रहमान ने कंपोज किया है. फिल्म में ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर लीड रोल में दिखने वाले हैं.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Nov 7, 2023, 01:51 PM IST
  • 'पिप्पा' पहला गाना हुआ रिलीज
  • दर्शकों को सॉन्ग आ रहा पसंद
'पिप्पा' का दिल छू लेने वाला गाना रिलीज, ए.आर.रहमान ने सॉन्ग किया गया है कंपोज

नई दिल्ली:Pippa Rampage Rap Song: ट्रेलर के लिए पॉजिटिव फीडबैक हासिल करने के बाद, अपने शानदार विज़ुअल, असाधारण साउंडट्रैक और फिल्म की दिलचस्प झलक के साथ, प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित फिल्म पिप्पा के अपने पहले गाने 'रैम्पेज रैप' की रिलीज के साथ उत्साह पैदा कर दिया है.

गाना हुआ रिलीज

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

गाने में भारतीय सेना को भारत के सबसे घातक युद्ध से निपटने के मिशन पर कैप्टन बलराम सिंह मेहता के रूप में ईशान को दिखाया गया है. इस एनर्जेटिक गाने की रचना जाने माने सिंगर कंपोजर ए.आर.रहमान ने की है, इसमें कुछ रोमांचकारी और एड्रेनालाईन-पंपिंग बीट्स हैं जो न केवल दर्शकों को रोमांचित करती हैं बल्कि उन्हें विकासशील कहानी में भी बांधे रखती हैं. एमसी हेम द्वारा लिखित और एमसी हेम और क्रिस्टल द्वारा गाया गया यह गाना एक मजबूत देशभक्ति की भावना पैदा करता है.

रहमान ने कही खास बात
 
गाने के बारे में बात करते हुए, ए.आर. रहमान ने कहा कि रैम्पेज रैप' परंपरा के साथ एक मजबूत संबंध बनाए रखते हुए और फिल्म के थीम के प्रति वफादार रहते हुए रैप की जीवंत ऊर्जा को बढ़ाने के एक महत्वाकांक्षी प्रयास का प्रतिनिधित्व करता है. एमसी हेम ने 7/8 रैप बनाने और साथ लाने में उल्लेखनीय कौशल दिखाया है, जो उनके सामने पेश की गई चुनौती को देखते हुए काफी दुर्लभ उपलब्धि थी.

क्या बोले सिंगर

सिंगर ने कहा कि यह गाना फिल्म के कुछ सबसे महत्वपूर्ण पलों में अपनी जगह बना पा रहा है। क्रिस्टल, एक अनुभवी ब्रॉडवे कलाकार हैं, जो उस समय भारत में थी, और उन्होंने शानदार  तरीके से सदियों पुरानी कला को अपनी आवाज दी है. राजा मेनन के साथ पहली बार सहयोग करना असल में एक प्रेरणादायक अनुभव था, क्योंकि उन्होंने नए विचारों को गर्मजोशी से अपनाया और प्रोत्साहित किया है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
 
आरएसवीपी और सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित और राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशान हैं, जो असल जीवन के युद्ध नायक कैप्टन बलराम सिंह मेहता का किरदार निभा रहे हैं. उनके साथ मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. पिप्पा का विश्व स्तर पर विशेष रूप से प्रीमियर 10 नवंबर को प्राइम वीडियो पर होने वाला है.

इसे भी पढ़ें: Bday Special: बाहुबली में देवसेना बन करोड़ों दिल पर राज कर रही हैं अनुष्का शेट्टी, एक्ट्रेस की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़