नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे में फंसी हुई दिख रही हैं. उनकी समस्याएं कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. अब ED ने फिर से जैकलीन से पूछताछ की है. सोमवार को जैकलीन को ईडी के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली से जुड़े मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए ईडी के समक्ष पेश हुई थीं.
जैकलीन सोमवार को ईडी के मुख्यालय पहुंची
बता दें कि इससे पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन से ईडी दो-तीन बार पूछताछ कर चुकी है. वहीं अब चंद्रशेखर के साथ उनकी कथित दोस्ती के सामने आने के बाद उनका बयान दर्ज किया जा रहा है. इस मामले में जैकलीन और नोरा फातेही गवाह के रूप में पहले ही अपने बयान दर्ज करा चुकी हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
ठग सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप लगे हैं. जैकलीन पर यह आरोप है कि चंद्रशेखर ने उन्हें कई महंगे तोहफे दिये थे, जिनमें कुछ बिल्लियां और एक घोड़ा भी शामिल है. चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसी कुछ हाई प्रोफाइल व्यक्तियों सहित कई लोगों से ठगी करने का आरोप है.
जैकलीन पर लगे हैं ये आरोप
चार्जशीट में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि सुकेश चंद्रशेखर की एक सहयोगी पिंकी ईरानी ने सुकेश की मुलाकात जैकलीन से करवाई थी और सुकेश चंद्रशेखर ने पिंकी ईरानी की मदद से ही जैकलीन तक महंगे गिफ्ट और कैश पहुंचाए थे.