नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) हर दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. कभी अपने काम के कारण तो, कभी अपनी बोल्डनेस की वजह से. हालांकि, इस बार उन्होंने अपनी एक ऐसी फोटो शेयर कर दी है, जिसे देखने के बाद उनके सभी चाहने वालों को उनकी चिंता सताने लगी है. वहीं, जाह्नवी की यह फोटो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है.
इस अंदाज में दिखीं जाह्नवी
जाह्नवी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज और वीडियोज पोस्ट की हैं. पहली ही फोटो में उन्हें नाइट सूट पहने मुंह में थर्मामीटर लगाए हुए देखा जा रहा है. यहां वह बिखरे बालों के साथ नो-मेकअप लुक में दिख रही हैं. इस पोस्ट के साथ जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा, 'साल का वो वक्त फिर से आ गया.'
फैंस ने दिखाई चिंता
पहली फोटो में जाह्नवी को देख उनके फैंस उन्हें लेकर थोडे़ चिंता में आ गए हैं. ऐसे में लोगों ने इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर अपनी चिंता प्रकट करनी शुरू कर दी है.
एक यूजर ने लिखा, 'क्या आप भी पॉजिटिव हो गई हैं?' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप जल्द ठीक हो जाइए जाह्नवी.' ऐसे ही लगातार कई कमेंट्स उनकी इस फोटो पर आ रहे हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी
जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्मों के ऑफर्स कतार में हैं. पिछले काफी वक्त से वह 'दोस्ताना 2' की तैयारियों में व्यस्त चल रही हैं. इसके अलावा उन्हें 'गुड लक जैरी' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में भी देखा जाने वाला है. फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं.
ये भी पढ़ें- India’s Best Dancer 2: सौम्या कांबले के सिर सजा जीत का ताज, ट्रॉफी के साथ मिला ये इनाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.