जेनिफर एनिस्टन को फिल्मी दुनिया में दिखा ऐसा बदलाव, बोलीं- 'मैं खो रही हूं'

जेनिफर एनिस्टन का मानना है कि हाल के सालों में इंडस्ट्री में नाटकीय बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि वह आमतौर पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करना पसंद करती हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 10, 2021, 11:31 PM IST
  • जेनिफर एनिस्टन ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर काफी बात की
  • जेनिफर का कहाना है कि उन्हें फैंस से बातें करना पसंद है
जेनिफर एनिस्टन को फिल्मी दुनिया में दिखा ऐसा बदलाव, बोलीं- 'मैं खो रही हूं'

नई दिल्ली: 'फ्रेंड्स' में रैचेल ग्रीन के किरदार से वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि हासिल करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन का मानना है कि हाल के सालों में इंडस्ट्री में नाटकीय बदलाव आया है. उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे नहीं पता कि अब इंडस्ट्री क्या है. यह वो इंडस्ट्री नहीं है जो पहले हुआ करती थी."

अब ग्लैमरस नहीं रही इंडस्ट्री

जेनिफर ने आगे कहा, "यह अब उतनी ग्लैमरस नहीं है. यह अब धीरे-धीरे टिकटॉक और इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के दायरे में सिमटती जा रही है. ऐसा लगता है अब फॉलोअर्स के आधार पर लोग इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन रहे हैं न कि प्रतिभा के आधार पर. मैं अब खो रही हूं इसलिए मैं ऐसा नहीं होने दूंगी और मैं भी अब टिकटॉक का हिस्सा बनूंगी."

एनिस्टर के है 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

एनिस्टन अक्टूबर 2019 में इंस्टाग्राम से जुड़ी थीं और अब तक उनके 10 लाख फॉलोअर्स तक पहुंचने वाली सबसे तेज यूजर बन गईं. अभिनेत्री ने साझा किया कि वह आमतौर पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करना पसंद करती हैं.

नियम बनाने की कोशिश करती हैं एनिस्टन

एनिस्टन का कहना है, "मैं एक नियम बनाने की कोशिश कर रही हूं, जिसमें मैं केवल बच्चों के साथ तस्वीरें लूंगी. मेरे लिए ऐसा करना कठिन है क्योंकि लोग आपसे नाराज हो सकते हैं. लेकिन आपकी सीमाएं होनी चाहिए. वरना आप दशकों वहां खड़े होकर सेल्फी लेते रहेंगे."

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की बेटी पलक के बोल्ड लुक ने उड़ाए होश, 21 की उम्र में मचाई सनसनी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़