रणवीर सिंह को लेकर बुरी तरह ट्रोल हो रहे Jim Sarabh! अब पुराने बयान को पर एक्टर ने किया पलटवार

Jim Sarabh: बॉलीवुड में कई एक्टर ऐसे हैं जो अपने अभिनय के साथ साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में पद्मावत जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर जिम सार्भ ने एक बयान दिया था जिसे रणवीर सिंह से जोड़कर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 29, 2024, 10:38 PM IST
    • रणवीर सिंह को ट्रोल कर फंसे जिम सार्भ?
    • पुराने बयान पर जिम सार्भ का पलटवार
रणवीर सिंह को लेकर बुरी तरह ट्रोल हो रहे Jim Sarabh! अब पुराने बयान को पर एक्टर ने किया पलटवार

नई दिल्ली: Jim Sarabh: रणवीर सिंह अपने दमदार किरदार और शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह को अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में देखा गया था. उन्होंने अपने उस रोल के बारे में कहा था कि ये एक ऐसा कैरेक्टर था, जिसके लिए उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया था. फिल्म में मलिक काफूर के किरदार में नजर आने वाले एक्टर जिम सार्भ को भी काफी पसंद किया गया था. मगर इन दिनों एक्टर को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. जिम ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के किरदार को लेकर एक बयान दिया था जिसे बाद में रणवीर सिंह के किरदार ने जोड़ा गया. लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच जिम ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने होने बयान को लेकर सफाई दी है  

क्या बोले थे जिम सार्भ?

रणवीर के मुताबिक उस रोल के लिए खुद को तैयार करने के लिए उन्होंने खुद को 21 दिनों के लिए अपने गोरेगांव वाले घर में लॉक कर लिया था. उन्होंने ये भी कहा था कि उस बारे में वो ज्यादा नहीं बता सकते हैं, क्योंकि वो काफी डार्क एक्सपीरियंस था. वहीं मीडिया को दिए इंटरव्यू में जिम ने कहा था कि कुछ ऐसे भी आर्टिस्ट हैं, जो कहते हैं, ‘आप जानते हैं मैं अपने कैरेक्टर में इतना फंस गया था कि मुझे हफ्तों तक मेंटल थेरेपी करानी पड़ी थी.’ 'मैं उस समय ऐसा था कि चुप रहो भाई. आपको उस दिन अपनी लाइनें भी नहीं पता थीं, क्या बकवास है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jim Sarbh (@jimsarbhforreal)

सपोर्ट में उतरे नवाजुद्दीन सिद्दीकी 

जिम के बयान के चर्चा में आने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी मामल पर बयान देते हुए रणवीर सिंह को सपोर्ट किया है.  नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'जो लोग इसे फर्जी बता रहे हैं, क्या उन्होंने एक्टर के प्रोसेस को समझने की जहमत उठाई? क्या उन्होंने यह समझने की कोशिश की कि जब वो कैरेक्टर बना रहा था तो वो अपनी जिंदगी कैसे जी रहा था? वे बस उसे जज कर रहे हैं. हम नहीं जानते कि एक आदमी क्या सोच रहा है जब वो किसी कैरेक्टर के साथ आ रहा है.'

सफाई में क्या बोले जिम सार्भ?

ट्रोलिंग के बाद जिम सार्भ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. पोस्ट में एक्टर ने कहा, मुझे इसकी सफाई देना बेतुका लगता है, लेकिन लोग वीडियो और आर्टिकल से जमकर खबरें बना रहे हैं. मैंने जो कुछ भी कहा, उसमें किसी अकेले इंसान का जिक्र नहीं था. जो वीडियो बाइट शेयर की जा रही है वो  ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ के प्रमोशन के दौरान की है. ‘पद्मावत’ रिलीज होने के पूरे 5 साल बाद का. 5 साल तक मेरे पास रणवीर के बारे में कहने के लिए सिर्फ प्यारी बातें थीं. अब भी हैं. एक्टर ने आगे लिखा, 'ये प्रोसेस पर पर हमला नहीं है. मुझे प्रोसेस पसंद है और मुझे एक्टर पसंद है. मेरा वीडियो (बयान) उन अभिनेताओं का मजाक उड़ा रहा है, जो अपनी प्रक्रिया को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं. मुझे यकीन है कि आप सभी ऐसे लोगों से मिले होंगे जो अपना काम करने से ज्यादा अपने काम के बारे में बातें करते हैं.'

ये भी पढ़ें- Captain G. R. Gopinath: ये हैं रियल लाइफ के 'सरफिरा', जिन्होंने कम लागत में लोगों को दी हवाई सेवा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़