नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'अटैक' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिलहाल वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म 1 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. लेकिन अब फिल्म की रिलीज से पहले ही जॉन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की है.
साउथ फिल्मों को लेकर जॉन कही ये बात
दरअसल, हाल ही जॉन 'अटैक' के प्रमोशन के सिलसिले में एक इवेंट में शरीक हुए थे. इस दौरान एक्टर ने साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' में भी हिस्सा बनने को लेकर सवाल किए गए. क्योंकि काफी वक्त से चर्चा है कि वह भी इस फिल्म में दिख सकते हैं. लेकिन इस सवाल पर जॉन ने कहा, 'मैं कभी क्षेत्रीय फिल्में नहीं करुंगा.'
जॉन ने कही बड़ी बात
जॉन ने आगे कहा, 'मैं एक हिन्दी फिल्म हीरो हूं और वहीं करता रहूंगा. मैं सिर्फ साउथ फिल्मों में होने भर के लिए सेकेंड लीड रोल या किसी बॉलीवुड एक्टर की तरह वहां काम नहीं करूंगा.' अब जॉन के इस बयान ने यह तो पुष्टि कर दी है कि वह प्रभास की 'सालार' या किसी भी साउथ फिल्म में नजर नहीं आने वाले.
जॉन के साथ दिखेंगी ये एक्ट्रेसेस
दूसरी ओर जॉन की अटैक की बात करें तो लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह को लीड एक्ट्रेस के तौर पर भी देखा जाने वाला है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया है. अब फिल्म के लिए भी फैंस बेहद उत्साहित हैं.
इन फिल्मों में भी दिखेंगे जॉन
जॉन के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में कतार में हैं. 'अटैक' के बाद उन्हें सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'पठान' में भी देखा जाने वाला है. इसके अलावा वह 'एक विलेन' और 'तेहरान' में भी नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- 19 की उम्र में रीम शेख ने दिखाई बेबाकी, टेबल पर बैठ दिए ऐसे पोज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.