नई दिल्ली: kalki 2898 ad scene copied: प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'कल्कि-2898 एडी' को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही प्रभास और अमिताभ बच्चन के किरदार को लेकर काफी चर्चा हो रही है. वहीं इस बीच एक कोरियन आर्टिस्ट ने फिल्म पर बड़ा आरोप लगाया जो सोशल मीडिया पर मुद्दा बनता जा रहा है. आइए समझते है पूरा मामला.
फिल्म में कॉपी हुए या सीन
मार्वल स्टूडियोज, डिज्नी, वॉर्नर ब्रदर और नेटफ्लिक्स एनिमेशन की कई फिल्मों में अपने आर्ट वर्क से पहचान बनाने वाले आर्टिस्ट सुंग चोई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में उन्होंने अपने आर्ट वर्क जो कई साल पहले का है दिखाया तो वहीं दुसरी तरफ कल्कि के ट्रेलर में दिखाया गया सीन है जो उनके काम से काफी मेल खाता है.
बिना जानकारी के सीन कॉपी करने का आरोप
सुंग चोई ने कल्कि 2898 एडी के मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बिना उनकी अनुमति के उनके काम को यूज किया है. अगर आपने कल्कि का ट्रेलर ध्यान से देखा होगा, तो शुरुआत में उसमें एक डिस्टोपियन शहर दिखाया गया है. जिसमें 2898 की दुनिया को दिखाया गया है. इस स्क्रीनशॉट को देखने के बाद यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बताया शर्मनाक
कोरियन आर्टिस्ट सुंग चोई के इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स मेकर्स पर भड़क रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये कितनी शर्मनाक बात है, ट्रेलर का पहला फ्रेम ही कॉपी किया गया है'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'उन्हें सच में शर्म आनी चाहिए'. बता दें कि कल्कि 2898 एडी 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें- Pradeep K Vijayan Death: बाथरूम में मिला एक्टर प्रदीप के विजयन का शव, सिर पर मिले चोट के निशान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप