Koffee With Karan 8: करण जौहर ने की सीजन 8 की धमाकेदार अनाउंसमेंट, खुद को रोस्ट करते दिखे फिल्ममेकर

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर का चिट चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' का सीजन 8 दस्तक दे को तैयार हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर शो की ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर दी है.  

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Oct 4, 2023, 02:37 PM IST
  • 'कॉफ़ी विद करण 8' को होने जा रहा है आगाज
  • 26 अक्टूबर से शो होगा टेलीकास्ट
Koffee With Karan 8: करण जौहर ने की सीजन 8 की धमाकेदार अनाउंसमेंट, खुद को रोस्ट करते दिखे फिल्ममेकर

नई दिल्ली:Koffee With Karan 8: ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी हॉटस्टार का पॉपुलर और कॉन्ट्रोर्सियल  चैट शो एक बार फिर लोगों को एंटरटेन कर के लिए तैयार है. जी हां, करण जौहर ने अपने शो 'कॉफ़ी विद करण' के सीजन 8  का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. करण ने बहुत ही खास अंदाज में शो का ऐलान किया है.

करण ने खुदको किया रोस्ट

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'टर्न ऑन, मेरा अपना विवेक भी मुझे ट्रोल कर रहा है. लेकिन छोड़ो वो क्या कहना चाहता है, मैं फिर भी सीजन 8 लेकर आ रहा हूं. कॉफी विद करण सीजन 8 डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर 26 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा.'

वीडियो में करण ने की मजेदार बात

वीडियो में करण अपनी परछाई से बात करते नजर आ रहे हैं. वह उनसे कहती है- 'मुझे लगता है पिछला सीजन बहुत मेह था, मतलब ठंडा था. आप उसे कोल्ड कॉफी विद करण भी कह सकते हैं. तुम्हारे स्टार किड के साथ सवाल चीज केक थे. जिस पर करण कहते हैं हां लास्ट सीजन और बेहतर हो सकता था. इसके बाद फिल्ममेकर कहते हैं कि वह नए सीजन में टाउन के नए शादीशुदा कपल्स को बुलाएंगे, मैं स्टारकिड्स को नहीं बुलाऊंगा, मैं स्टार ग्रैंडकिड्स को बुलाउंगा.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

मैं क्रिकेटर्स को बुलाउंगा. फिर कहते हैं- नहीं, कभी नहीं. करण आखिरी में कहते हैं- मैं सीजन 8 लेकर आ रहा हूं और ये ग्रेट होने वाला है.'

फैंस हुए एक्साइटेड

करण जौहर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-ओएमजी, इंतजार नहीं हो रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा- खुद को ट्रोल करने के लिए शुक्रिया. प्लीज डिप्लोमैट लोगों को अपने शो में मत लेकर आना. मैं आपको चैलेंज करती हूं कि बिना आलिया का नाम लिए एक एपिसोड करके दिखाना. वहीं एक ने करण से शो में आलिया और वरुण को साथ बुलाने को भी कहा. 

इसे भी पढ़ें: एक दूसरे का हाथ थामे Thank You For Coming की स्क्रीनिंग में पहुंचे Tejasswi Prakash-Karan Kundrra, देंखे वायरल वीडियो

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़