नई दिल्ली:Kartik Aryan wedding announcement: बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों बॉक्स ऑफिस किंग बने हुए हैं. उनकी हर फिल्म टिकिट खिड़की पर धमाल मचा रही है. वहीं एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियांबटोरते रहते हैं. अब एक बार फिर एक्टर लव लाइफ को लेकर फिर चर्चा में आ गए हैं. हाल में ही एक्टर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपनी शादी की अनाउंसमेंट करते नजर आ रहे हैं.
कार्तिक का बजने वाला है बाजा
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियों में कार्तिक जी सिने अवॉर्ड के मंच पर नजर आ रहे हैं. जहां पर वह ढोल नगाड़ों के साथ धमाकेदार एंट्री करते हैं. मंच पर आते ही कार्तिक कहते हैं कि- हंसते-'हंसेत सबको नमस्ते. आप सब सोच रहे होंगे मैं यहां बैंडबाजा लेकर क्यों आया हूं.' वहां मौजूद सभी लोग कार्तिक का तालियों से स्वागत करते है, साथ ही उनके अंदाज पर खूब ठहाके लगाते हैं.
शादी का किया ऐलान
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक्टर ने कहा कि- 'मैं यहां बैंड बाजा लेकर क्यूं आया हूं, तो बता दूं फोमो, अब देखिए ना बॉलीवुड में एक बाद एक सबके बैंड बज रहे हैं.सारे घोड़ी चढ़ रहे हैं.सबके विकिट गिट रहे हैं,
लेकिन एक विकिट अब तक नहीं गिरा.'
अवॉर्ड शो में किया ऐलान
एक्टर ने कहा कि- 'ऐलिजिबल सिंगल क्लब में आखिर रह कौन गया, मैं.लेकिन अब मौसम बदल रहा है ये सख्त लैंडा भी पिघल रहा है. मैंने भी सोचा शादी का लड्डू चक लूं.प्यार का पंचनाम तो कर लिया, अब शादीका पंचनाम करता हूं. इसलिए सबके सामने इस मंच को साक्षी मानकर मैं शादी का ऐलान करता हूं.'
ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya: एक बार फिर बदलेगा प्रीता के करण का चेहरा, ये एक्टर शो में आ सकता है नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.